लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष को एकजुट करने की कवायद शुरू, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी से मुलाक़ात करेंगे नीतीश कुमार

Nitish Kumar will meet Mallikarjun Kharge : अगले साल यानी 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। लोकसभा चुनाव से पहले बिहार के मुख्यमंत्री

  •  
  • Publish Date - April 12, 2023 / 09:57 AM IST,
    Updated On - April 12, 2023 / 09:57 AM IST

Nitish Kumar becomes national president of JDU

नई दिल्ली : Nitish Kumar will meet Mallikarjun Kharge : अगले साल यानी 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। लोकसभा चुनाव से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में विपक्षी एकजुटता की नए सिरे से कवायद शुरू कर रहे हैं। लालू यादव से मिलने के बाद आज नीतीश कुमार कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। सीएम नीतीश ने विपक्षी एकता के लिए ज़ोर-आजमाइश शुरू कर दी है। NCP के मुखिया शरद पवार से जेपीसी पर झटका मिलने के बाद कांग्रेस नीतीश को उनकी कोशिशों में पूरा समर्थन देने के मूड में है। नीतीश ने इसे भांपते हुए ही पटना से दिल्ली का रूख किया है। इस दिल्ली प्रवास में उनका प्रयास विपक्षी एकजुटता में नई जान फूंकने का होगा।

नीतीश ने की थी लालू यादव से मुलाकत

Nitish Kumar will meet Mallikarjun Kharge : दिल्ली दौरे के पहले दिन नीतीश ने आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। हालांकि, उन्होंने अपने दिल्ली आगमन को लेकर फिलहाल ज्यादा खुलासा नहीं किया है, लेकिन आज दोपहर 12.30 बजे उनकी मुलाकात कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी होगी और माना जा रहा है कि नीतीश इसके बाद सोनिया गांधी से भी मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें : अधिकारी की कुर्सी पर बैठना नियमों का उल्लंघन, जानें किसकी कुर्सी पर बैठे नजर आए आचार्य अनिरुद्धाचार्य 

चुनावों से पहले विपक्ष को एकजुट करने की कवायद

Nitish Kumar will meet Mallikarjun Kharge : दरअसल, अगले महीने कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस साल मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना जैसे बड़े राज्यों में भी विधानसभा चुनाव होने हैं। जाहिर है, 2024 के महासमर से पहले विधानसभा के ये चुनाव अगर बीजेपी के लिए लिटमस टेस्ट हैं तो विपक्षी एकता के लिए भी इम्तहान हैं। इनके नतीजे बताएंगे कि कांग्रेस के इर्द-गिर्द मोदी सरकार के तमाम विरोधियों को एक साथ रखने की कोई सूरत बनती है या नहीं। हालांकि, इस वक्त विपक्ष में दरार के बीच नीतीश कुमार की कोशिश दूर की कौड़ी नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें : प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, 40 डिग्री पहुंचा राजधानी का तापमान, मौसम विभाग ने जताई ये आशंका 

खड़गे से बातकरने के बाद दिल्ली पहुंचे नीतीश

Nitish Kumar will meet Mallikarjun Kharge : दरअसल, मल्लिकार्जुन खड़गे ने नीतीश कुमार से फोन पर बातचीत की थी जिसके बाद नीतीश दिल्ली पहुंचे हैं। हालांकि, नीतीश कुमार के लिए विपक्ष को एकजुट कर पाना टेढ़ी खीर साबित होगी। क्योंकि विपक्ष में राहुल गांधी के नेतृत्व को स्वीकारने वाले नेताओं की कमी है।

ममता बनर्जी, शरद पवार, अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव, मायावती समेत तमाम नेता विपक्ष को एक मंच पर लाने की बात तो करते हैं लेकिन कांग्रेस और राहुल गांधी के नेतृत्व का नाम आते ही सब शांत हो जाते हैं। ऐसे में नीतीश कुमार के लिए विपक्ष को एक मंच पर लाना काफी मुश्किल भरा हो सकता है। हालांकि, राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता के रद्द हो जाने के बाद से विपक्ष एक मंच पर आता नजर आ रहा है। नीतीश कुमार और लालू यादव के अलावा तेजस्वी यादव भी वर्तमान में दिल्ली में ही मौजूद हैं। वो यहां ईडी के पेशी के लिए पहुंचे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ताजा खबर