कोलकाता, चार दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान बृहस्पतिवार तक करीब 98.84 प्रतिशत गणना-प्रपत्र डिजिटल तरीके से दर्ज किए गए। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी।
आयोग के अनुसार, गणना-प्रपत्रों के डिजिटलीकरण के मामले में पश्चिम बंगाल, विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चौथे स्थान पर है, जो लक्षद्वीप, राजस्थान और गोवा से पीछे है, जहां यह आंकड़ा क्रमशः 100 प्रतिशत, 99.81 प्रतिशत और 99.16 प्रतिशत दर्ज किया गया है।
बृहस्पतिवार दोपहर तक 7,57,46,895 वितरित गणना-प्रपत्रों का डेटा डिजिटल रूप से दर्ज किया गया, जो कुल संख्या का 98.84 प्रतिशत है।
आयोग ने बताया कि अब तक कुल 7,66,02,360 गणना प्रपत्र वितरित किये गये हैं, जो कुल मतदाताओं का 99.95 प्रतिशत है।
भाषा शफीक सुरेश
सुरेश