कोलकाता, 15 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले में बृहस्पतिवार को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के विरोध में कथित तौर पर हुए प्रदर्शन के दौरान एक सरकारी कार्यालय में तोड़फोड़ की गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, जिन लोगों को एसआईआर सत्यापन की सुनवाई के लिए नोटिस जारी किया गया था, उन लोगों ने बृहस्पतिवार सुबह चाकुलिया के राज्य राजमार्ग को जाम लगा रखा था।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘सड़क जाम होने के कारण यातायात बाधित हो गया। इसी विरोध प्रदर्शन के बीच, आक्रोशित भीड़ ने प्रखंड विकास अधिकारी कार्यालय में तोड़फोड़ की।’
उन्होंने बताया कि स्थिति बिगड़ने पर पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया।
अधिकारी ने कहा, ‘मौजूदा स्थिति को देखते हुए पूरे इस्लामपुर पुलिस जिला क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।’
भाषा प्रचेता अविनाश
अविनाश