बंगाली अभिनेत्री पर्णो मित्रा तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुईं

बंगाली अभिनेत्री पर्णो मित्रा तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुईं

  •  
  • Publish Date - December 26, 2025 / 02:43 PM IST,
    Updated On - December 26, 2025 / 02:43 PM IST

कोलकाता, 26 दिसंबर (भाषा) बंगाली फिल्म अभिनेत्री पर्णो मित्रा शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गईं।

मित्रा वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी मुख्यालय में टीएमसी में शामिल हुईं।

अभिनेत्री ने कहा कि वह ‘अपनी गलती सुधारने’ के लिए टीएमसी में शामिल हुईं।

उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरा खास दिन है और मैं अपनी गलती सुधारना चाहती हूं।’’

मित्रा जुलाई 2019 में भाजपा में शामिल हुई थीं और 2021 में बारानगर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार थीं।

तापस रॉय ने 2021 के विधानसभा चुनावों में मित्रा को हराया था। रॉय 2024 की शुरुआत में टीएमसी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गये थे।

भाषा तान्या देवेंद्र

देवेंद्र