युवक ने अपने ही पिता की बहन से कर ली शादी, लंबे समय से चल रहा था बुआ-भतीजा का अफेयर

युवक ने अपने ही पिता की बहन से कर ली शादी! Bhatije ne ki bua se Shadi: young man Marries with Father's 29 year old Sister

  •  
  • Publish Date - October 15, 2022 / 01:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

bride run away with lover in marriage day

भरतपुर: Bhatije ne ki bua se Shadi जैसे-जैसे हम नई सदी की ओर बढ़ रहे हैं हम अपनी मर्यादाओं और रिवाजों को भूलते जा रहे हैं। ये बातें हम ऐसे ही नहीं कह रहे, आए दिन रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना देखने या मीडिया के माध्यम से जानने को मिलता है। ऐसा ही एक मामला राजस्थान से सामने आय है, जहां युवक ने अपने ही पिता की बहन यानि बुआ से शादी कर ली। बताया जा रहा है कि दोनों ने कोर्ट में शादी की है।

Read More: IND v SL Women Asia Cup Final: रिकॉर्ड सातवीं बार चैंपियन बनेगी ​टीम इंडिया! टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला

Bhatije ne ki bua se Shadi मिली जानकारी के अनुसार 29 वर्षीय युवती 21 सितंबर को अपने घर से फरार हो गई थी, जिसके बाद युवती के पिता ने उसके अपहरण होने की शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन इस बीच खबर आई कि उसने मथुरा जिले के राया निवासी अपने भतीजे के साथ शादी कर ली है। दोनों ने कोर्ट में जाकर शादी की है।

Read More: शादीशुदा भांजे के प्यार में पागल हो गई महिला, लोगों को पता चला तो…. इस हाल में पूरे इलाके में घुमाया

वहीं, मामला सामने आने के बाद युवती के पिता ने कहा है कि मेरी बेटी ने जिस लड़के के साथ घर से भागकर उसने शादी की है वह लड़का मेरे बहनोई का नाती है। इस हिसाब से यह दोनों आपस में बुआ भतीजा लगते हैं। उन्होंने आगे कहा कि मेरी पुत्री 29 वर्ष की है जिसने रीट का एग्जाम दिया था। वह कहती थी कि नौकरी लगने के बाद ही मैं शादी करूंगी।

Read More: जेल से बाहर आए गुरमीत राम रहीम, उपचुनाव के पहले इतने दिन के लिए मिली आजादी

घर से भागकर शादी करने के बाद ट्वीट करते हुए लड़की ने आरोप लगाया है कि चिकसाना थाना प्रभारी मुझे और मेरे ससुराल वालों का बेवजह उत्पीड़न कर रहे हैं। लड़की ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट एवं भरतपुर पुलिस को टैग करते हुए ट्वीट किया है। जिसके बाद पुलिस ने लड़की को पूरी सहायता उपलब्ध करने का भी भरोसा दिलाया है।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक