Alert of terrorist attack in these two states
Alert of terrorist attack in these two states: नई दिल्ली, 21 अगस्त 2022। भारत की खुफिया एजेंसियों ने पंजाब में आतंकवादी हमले का अलर्ट जारी किया है। कहा गया है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने पंजाब को दहलाने का प्लान तैयार किया है। खुफिया अलर्ट के बाद पंजाब पुलिस अलर्ट हो गई है।
खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि आईएसआई ने चंडीगढ़ और मोहाली में आतंकी हमले की साजिश रची है। अलर्ट के मुताबिक, आतंकी चंडीगढ़ और मोहाली में आतंकी हमला कर सकते हैं और बस स्टैंड को निशाना बना सकते हैं।
read more: इन दो कैबिनेट मंत्रियों से छीना गया विभाग, इस वजह से यहां के मुख्यमंत्री ने लिया बड़ा फैसला
Alert of terrorist attack in these two states: खुफिया एजेंसियों ने पंजाब पुलिस, जीआरपीए स्टेट इंटेलिजेंस एजेंसी को आपस में कोर्डिनेशन बनाकर इनपुट पर काम करने के लिए कहा है। बता दें कि बीते 3 दिन पहले ही खुफिया एजेंसियों ने जम्मू.कश्मीर में आतंकी संगठन टीआरएफ में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया है।
read more: मुंबई के घाटकोपर में रेलवे पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय स्तर का खेल मैदान बनाया
खुफिया एजेंसियों का इनपुट है कि टीआरएफ के आतंकी जम्मू कश्मीर में सरपंच, पंच, मजदूर और यहां बसे गैर स्थानीय नागरिकों को निशाना बना सकते हैं। खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक आतंकियों को लगता है कि अमरनाथ यात्रा के पूरा होने के बाद सुरक्षाबल रिलैक्स मोड में हैं। आतंकी इसी का फायदा उठाकर बड़े हमले की फिराक में हैं।