Bihar Mukhiya Salary doubled
Salary Hike: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं और पंचायत प्रतिनिधियों को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम ने कैबिनेट की बैठक में मानदेय बढ़ाने पर मुहर लगा दी है। बता दें कि दो दिन पहले आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं का पैसा बढ़ाने का आश्वासन दिया था। वहीं, रविवार को सीएम ने पंचायती राज जनप्रतिनिधियों यानि मुखिया, उप मुखिया, वार्ड सदस्य, सरपंच, पंच का भत्ता बढ़ाने का भरोसा दिया था। जिसे पूरा करते हुए अब सीएम ने उसे पूरा कर दिया है। सभी के मानदेय में इजाफा 1 अप्रैल 2024 से लागू होगी। यहां देखें किसके वेचन में कितनी बढ़ोतरी हुई..
मुखिया से लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं को मिलेगा इतना वेतन
नौकरी से हटाई गईं सेविका-सहायिकाएं भी बहाल
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नौकरी से हटाई गईं 18 हजार 220 आंगनबाडी सेविकाओं-सहायिकाओं को काम पर वापस रखने का आश्वासन दिया था, जिसे पूरा करते हुए शनिवार की शाम को कार्यमुक्त करने का आदेश वापस ले लिया गया।