Salary Hike: चुनाव से पहले पंचायत जनप्रतिनिधियों की बल्ले-बल्ले… मानदेय किया डबल, आंगनबाड़ी सेविकाओं के वेतन में भी की बढ़ोतरी

Salary Hike: चुनाव से मुखिया का मानदेय किया डबल, आंगनबाड़ी सेविकाओं के वेतन में भी की बढ़ोतरी Bihar Mukhiya Salary doubled

  •  
  • Publish Date - January 8, 2024 / 08:12 PM IST,
    Updated On - January 8, 2024 / 08:12 PM IST

Bihar Mukhiya Salary doubled

Salary Hike: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं और पंचायत प्रतिनिधियों को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम ने कैबिनेट की बैठक में मानदेय बढ़ाने पर मुहर लगा दी है। बता दें कि दो दिन पहले आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं का पैसा बढ़ाने का आश्वासन दिया था। वहीं, रविवार को सीएम ने पंचायती राज जनप्रतिनिधियों यानि मुखिया, उप मुखिया, वार्ड सदस्य, सरपंच, पंच का भत्ता बढ़ाने का भरोसा दिया था। जिसे पूरा करते हुए अब सीएम ने उसे पूरा कर दिया है। सभी के मानदेय में इजाफा 1 अप्रैल 2024 से लागू होगी। यहां देखें किसके वेचन में कितनी बढ़ोतरी हुई..

Read more: Murder of Husband due to Reels: प​ति से ज्यादा प्यारा Reels! रील बनाने से पत्नी को रोका तो मायके बुलाकर कर गई बड़ा कांड

मुखिया से लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं को मिलेगा इतना वेतन

  • सरपंच का मानदेय 2,500 रुपए से बढ़ाकर 5,000 रुपए प्रतिमाह किया गया।
  • उप सरपंच का मानदेय 1,200 रुपए से बढ़ा कर 2,500 रुपए कर दिया गया।
  • मुखिया को अब 5,000 रुपए प्रति माह मानदेय मिलेगा, पहले 2,500 रुपए मानदेय मिलता था।
  • उप मुखिया का मानदेय 1,200 रुपए से बढ़ाकर 2,500 रुपए प्रतिमाह किया गया।
  • सेविकाओं को अब तक भत्ता के तौर पर 1,450 रुपए मिलते थे, अब उन्हें 2,500 रुपए मिलेंगे।
  • आंगनबाड़ी सहायिकाओं को राज्य भत्ता के तौर पर 725 रुपए मिलते थे, अब उन्हें 1,750 रुपए मिलेंगे।
  • वार्ड सदस्य का मानदेय 500 रुपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 800 रुपए प्रतिमाह कर दिया गया।
  • पंच का मानदेय 500 रुपए से 800 रुपए कर दिया।

Read more: Petrol Price Hike In India : देश में 135 रुपए पहुंचने वाले हैं पेट्रोल के दाम! जानिए इसके पीछे की वजह 

नौकरी से हटाई गईं सेविका-सहायिकाएं भी बहाल

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नौकरी से हटाई गईं 18 हजार 220 आंगनबाडी सेविकाओं-सहायिकाओं को काम पर वापस रखने का आश्वासन दिया था, जिसे पूरा करते हुए शनिवार की शाम को कार्यमुक्त करने का आदेश वापस ले लिया गया।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp