बिहार में सबसे ज्यादा 66.91 प्रतिशत मतदान, महिलाओं ने पुरुषों को पछाड़ा

बिहार में सबसे ज्यादा 66.91 प्रतिशत मतदान, महिलाओं ने पुरुषों को पछाड़ा

  •  
  • Publish Date - November 11, 2025 / 09:56 PM IST,
    Updated On - November 11, 2025 / 09:56 PM IST

नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को बताया कि बिहार में कुल 66.91 प्रतिशत मतदान हुआ, जो 1951 में राज्य में हुए पहले चुनाव के बाद से सर्वाधिक है। आयोग ने बताया कि राज्य के इतिहास में महिला मतदाताओं की संख्या भी सर्वाधिक रही।

निर्वाचन आयोग ने बताया कि छह नवंबर को पहले चरण के मतदान में 61.56 प्रतिशत पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने 69.04 प्रतिशत मतदान किया।

मंगलवार को हुए दूसरे और अंतिम चरण के मतदान में महिला मतदाताओं ने फिर से बड़ी संख्या में मतदान किया। महिला मतदाताओं की भागीदारी 74.03 फीसदी रही, जबकि पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 64.1 था।

निर्वाचन आयोग ने कहा कि डेटा अनंतिम है और इसमें सेवा मतदाता और ट्रांसजेंडर मतदाताओं और डाक मतपत्रों का प्रतिशत शामिल नहीं है। इसमें रेखांकित किया गया है कि अंतिम आंकड़े ईसीआई इंडेक्स कार्ड के माध्यम से साझा किए जाएंगे।

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप