बीजद सरकार का पहला आदेश ओडिशा की 90 प्रतिशत आबादी को मुफ्त बिजली देने का होगा: पांडियन

बीजद सरकार का पहला आदेश ओडिशा की 90 प्रतिशत आबादी को मुफ्त बिजली देने का होगा: पांडियन

  •  
  • Publish Date - May 15, 2024 / 06:49 PM IST,
    Updated On - May 15, 2024 / 06:49 PM IST

भुवनेश्वर, 15 मई (भाषा) बीजू जनता दल (बीजद) के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के करीबी सहयोगी वी.के. पांडियन ने बुधवार को दावा किया कि पटनायक नौ जून को छठी बार शपथ लेंगे और उनका पहला आदेश ओडिशा की 90 प्रतिशत आबादी को मुफ्त बिजली आपूर्ति करना होगा।

देवगढ़ जिले की यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री के साथ अपनी बातचीत का एक संक्षिप्त वीडियो साझा करते हुए, पांडियन ने कहा, ‘महाप्रभु (भगवान जगन्नाथ) और आप (लोगों) के आशीर्वाद से, हमारे पसंदीदा मुख्यमंत्री नवीन बाबू नौ जून को एक बार फिर शपथ लेंगे और उनका पहला आदेश ओडिशा की 90 प्रतिशत आबादी के लिए मुफ्त बिजली आपूर्ति और सरकारी कर्मचारियों समेत सभी के लिए बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना (बीएसकेवाई) का विस्तार करना होगा।’’

पांडियन के ऐसा कहने के बाद, पटनायक ने आगे कहा, ‘नवीन पटनायक की बिजली गारंटी और शंख चिन्ह की गारंटी।’

बीजद ने अपने चुनाव घोषणापत्र में प्रति माह 100 यूनिट से कम बिजली खर्च करने वाले परिवारों को मुफ्त बिजली देने का वादा किया है। इसके अलावा 100 से 150 यूनिट तक खपत करने वाले परिवारों के लिए 50 यूनिट मुफ्त होंगी।

भाषा जोहेब प्रशांत

प्रशांत