ओडिशा में रियल एस्टेट एजेंट को ठगने के आरोप में बीजद नेता गिरफ्तार

ओडिशा में रियल एस्टेट एजेंट को ठगने के आरोप में बीजद नेता गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - September 20, 2025 / 05:44 PM IST,
    Updated On - September 20, 2025 / 05:44 PM IST

भुवनेश्वर, 20 सितंबर (भाषा) ओडिशा के कटक में बीजू जनता दल (बीजद) के नेता को एक रियल एस्टेट कारोबारी से 12.42 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने शुक्रवार को बीजद नेता दिलीप कुमार नायक को गिरफ्तार किया। नायक ने 2024 के विधानसभा चुनाव में निमापाड़ा सीट से उपमुख्यमंत्री प्रावती परिदा के खिलाफ चुनाव लड़ा था।

पुलिस ने बताया कि यह गिरफ्तारी कटक के बादामबाड़ी पुलिस थाने में नवंबर 2023 में दर्ज एक मामले के संबंध में हुई। यह मामला बिजय राउत नामक व्यक्ति की शिकायत पर दर्ज किया गया था।

जांच के दौरान सामने आया कि नायक ने वर्ष 2015 से 2017 के बीच राउत से तीन करोड़ रुपये लिए थे।

इसके बाद वर्ष 2018 में उन्होंने कटक के बजरकबाती क्षेत्र में जमीन देने के नाम पर राउत से चार करोड़ रुपये और लिए लेकिन जमीन उपलब्ध नहीं करा पाए। नायक ने भुवनेश्वर के पटिया क्षेत्र में एक अन्य जमीन के लिए अतिरिक्त 3.42 करोड़ रुपये भी लिए।

इसके अलावा, आरोपी ने पीड़ित से दो करोड़ रुपये और उनकी पत्नी से एक करोड़ रुपये कंपनी बनाने के नाम पर लिए।

पुलिस ने बताया कि नायक ने केवल एक करोड़ रुपये लौटाए, जबकि शेष राशि वापस नहीं की और न ही जमीन उपलब्ध कराई।

पुलिस ने बताया कि इस तरह नायक ने राउत से कुल 12.42 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की।

पुलिस ने बताया कि बिक्री के दस्तावेज, पावर ऑफ अटॉर्नी और बिक्री के समझौते जैसे दस्तावेज जब्त कर लिए गए हैं।

भाषा

राखी माधव

माधव