BJP New President Name Announced: भाजपा के नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान, 10 नए सचिवों की भी नियुक्ति, देखिए नए टीम की सूची

BJP New President Name Announced: भाजपा के नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान, 10 नए सचिवों की भी नियुक्ति, देखिए नए टीम की सूची

  •  
  • Publish Date - July 11, 2025 / 08:17 PM IST,
    Updated On - July 11, 2025 / 08:44 PM IST

BJP New President Name Announced: भाजपा के नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान, 10 नए सचिवों की भी नियुक्ति / Image Source: file

HIGHLIGHTS
  • हली बार संगठन की नई टीम का ऐलान
  • पार्टी के नए महासचिव नियुक्त किया गया
  • शॉन जॉर्ज और आर श्रीलेखा को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया

तिरुवनंतपुरम: BJP New President Name Announced भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केरल इकाई के अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने शुक्रवार को प्रदेश में पार्टी पदाधिकारियों की नयी टीम की घोषणा की। पार्टी की ओर से जारी सूची के अनुसार, वरिष्ठ नेता एम टी रमेश और शोभा सुरेंद्रन के साथ एस सुरेश और अनूप एंटनी को महासचिव नियुक्त किया गया है।

Read More: Bilaspur High Court News: अब इन स्कूलों में नहीं मिलेगा एडमिशन, हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, बच्चों के भविष्य को लेकर जताई चिंता

BJP New President Name Announced प्रदेश भाजपा की 10 उपाध्यक्षों की सूची में राज्य की पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आर श्रीलेखा और पूर्व विधायक पी सी जॉर्ज के बेटे शॉन जॉर्ज शामिल हैं। पार्टी के पदाधिकारी पद के लिए नामित अन्य लोगों में के एस राधाकृष्णन, सी सदानंदन मास्टर, पी सुधीर, सी कृष्णकुमार, बी गोपालकृष्णन, के सोमन, के ए अनीश कुमार और अब्दुल सलाम शामिल हैं।

पार्टी ने 10 सचिवों की भी घोषणा की। ई. कृष्णदास को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। शॉन जॉर्ज और अनूप एंटनी को शामिल करने को ईसाई समुदाय के बीच भाजपा की पहुंच को मजबूत करने की कोशिश के रूप में भी देखा जा रहा है।

Read More: Khairagarh News: छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन सट्टा रैकेट का भंडाफोड़! शिवा बुक ऐप से जुड़े 6 आरोपी गिरफ्तार, 20 करोड़ का लेन-देन उजागर

ये नियुक्तियां चंद्रशेखर द्वारा कुछ महीने पहले के. सुरेंद्रन की जगह प्रदेश अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद हुई हैं। भाजपा नेताओं का कहना है कि इन बदलावों का उद्देश्य आगामी स्थानीय निकाय चुनावों और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी को मजबूत करना है।

BJP New President Name Announced कब हुआ?

भाजपा के नए केरल प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर द्वारा 12 जुलाई 2025 को पदाधिकारियों की नई टीम की घोषणा की गई।

BJP New President Name Announced के तहत सबसे अहम नियुक्ति कौन सी है?

चार नए महासचिवों की नियुक्ति – एम टी रमेश, शोभा सुरेंद्रन, एस सुरेश और अनूप एंटनी – को सबसे अहम माना जा रहा है।

क्या BJP New President Name Announced में महिला नेताओं को भी जगह मिली है?

हां, शोभा सुरेंद्रन को महासचिव और पूर्व डीजीपी आर श्रीलेखा को उपाध्यक्ष बनाकर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया गया है।

BJP New President Name Announced के तहत ईसाई समुदाय को कैसे साधने की कोशिश की गई है?

भाजपा ने शॉन जॉर्ज और अनूप एंटनी जैसे नेताओं को अहम पद देकर ईसाई समुदाय में अपनी पैठ बढ़ाने की रणनीति अपनाई है।

BJP New President Name Announced का मकसद क्या है?

आगामी स्थानीय निकाय और विधानसभा चुनावों से पहले संगठन को मज़बूत और सामाजिक विविधता को शामिल करना इसका प्रमुख उद्देश्य है।