Publish Date - July 11, 2025 / 08:17 PM IST,
Updated On - July 11, 2025 / 08:44 PM IST
BJP New President Name Announced: भाजपा के नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान, 10 नए सचिवों की भी नियुक्ति / Image Source: file
HIGHLIGHTS
हली बार संगठन की नई टीम का ऐलान
पार्टी के नए महासचिव नियुक्त किया गया
शॉन जॉर्ज और आर श्रीलेखा को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया
तिरुवनंतपुरम: BJP New President Name Announced भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केरल इकाई के अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने शुक्रवार को प्रदेश में पार्टी पदाधिकारियों की नयी टीम की घोषणा की। पार्टी की ओर से जारी सूची के अनुसार, वरिष्ठ नेता एम टी रमेश और शोभा सुरेंद्रन के साथ एस सुरेश और अनूप एंटनी को महासचिव नियुक्त किया गया है।
BJP New President Name Announced प्रदेश भाजपा की 10 उपाध्यक्षों की सूची में राज्य की पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आर श्रीलेखा और पूर्व विधायक पी सी जॉर्ज के बेटे शॉन जॉर्ज शामिल हैं। पार्टी के पदाधिकारी पद के लिए नामित अन्य लोगों में के एस राधाकृष्णन, सी सदानंदन मास्टर, पी सुधीर, सी कृष्णकुमार, बी गोपालकृष्णन, के सोमन, के ए अनीश कुमार और अब्दुल सलाम शामिल हैं।
पार्टी ने 10 सचिवों की भी घोषणा की। ई. कृष्णदास को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। शॉन जॉर्ज और अनूप एंटनी को शामिल करने को ईसाई समुदाय के बीच भाजपा की पहुंच को मजबूत करने की कोशिश के रूप में भी देखा जा रहा है।
ये नियुक्तियां चंद्रशेखर द्वारा कुछ महीने पहले के. सुरेंद्रन की जगह प्रदेश अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद हुई हैं। भाजपा नेताओं का कहना है कि इन बदलावों का उद्देश्य आगामी स्थानीय निकाय चुनावों और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी को मजबूत करना है।