JP Nadda ki Patni ki Car Chori: लोकसभा चुनाव से पहले जेपी नड्डा को लगा फटका, सड़क किनारे से चोरी हो गई लग्जरी कार | BJP Chief JP Nadda's Wife's Car Stolen From Delhi's Govindpuri

JP Nadda ki Patni ki Car Chori: लोकसभा चुनाव से पहले जेपी नड्डा को लगा फटका, सड़क किनारे से चोरी हो गई लग्जरी कार

JP Nadda ki Patni ki Car Chori: लोकसभा चुनाव से पहले जेपी नड्डा को लगा फटका, सड़क किनारे से चोरी हो गई लग्जरी कार

Edited By :   Modified Date:  March 25, 2024 / 10:08 AM IST, Published Date : March 25, 2024/10:08 am IST

नई दिल्ली: JP Nadda ki Patni ki Car Chori लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को लंबा चौड़ा फटका लगा है। दरअसल जेपी नड्डा की लग्जरी कार चोरी हो गई है। बताया जा रहा है कि इस कार का उपयोग उनकी पत्नी करती थी। फिलहाल सूचना के आधार पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली और सूत्रों की मानें तो मामले में एक शख्स को हिरासत में लिया गया और पूछताछ जारी है।

Read More: MLA Neeraj Zimba Video: पीएम मोदी को अपने खून से पत्र लिखने वाले विधायक का वीडियो वायरल, दोस्त को मिला टिकट तो नाचने लगे खुशी से

JP Nadda ki Patni ki Car Chori मिली जानकारी के अनुसार चोरी हुई कार जेपी नड्डा की पत्नी के नाम रजिस्टर्ड है। बताया जा रहा है कि 19 मार्च को ड्राइवर गिरी नगर में आरडी मार्ग पर कार को खड़ी कर अपने घर खाना खाने गया था। जोगिंदर जब वापस आया तो कार गायब थी। उसने तुरंत मामले की सूचना नड्डा के घर पर दी और फिर पुलिस को मामले की शिकायत दी गई। शिकायत के अनुसार, गाड़ी हिमाचल नंबर की है और जेपी नड्डा की पत्नी के नाम पर रजिस्टर है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हाई प्रोफाइल शख्स से जुड़ा मामला होने से दिल्ली पुलिस के हांथ पांव फूले।

Read More: India News Today 25 March Live Updates : महाकाल मंदिर में बड़ा हादसा! भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में लगी भीषण आग, कुछ देर में उज्जैन रवाना हो सकते हैं सीएम 

बताया गया कि जेपी नड्डा की पत्नी के नाम से फॉर्च्यूनर कार रजिस्टर्ड थी। 19 मार्च को उनका ड्राइवर गाड़ी लेकर खाना खाने गया था। जब ड्राइवर वापस आया तो गाड़ी गायब थी। इस मामले की जानकारी तुरंत नड्डा के घर पर दी गई और पुलिस में गाड़ी चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई गई। पुलिस ने तुरंत ऐक्शन लेते हुए गाड़ी की तलाश शुरू कर दी।

Read More: Indore News : होली पर शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी! ड्रोन के माध्यम से रखी जाएगी नजर, हुड़दंगियों और शराबियों पर होगी कार्रवाई

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp