करूर भगदड़ पर भाजपा को कोई वास्तविक चिंता नहीं, राजनीतिक लाभ लेना चाहती है : स्टालिन

करूर भगदड़ पर भाजपा को कोई वास्तविक चिंता नहीं, राजनीतिक लाभ लेना चाहती है : स्टालिन

  •  
  • Publish Date - October 3, 2025 / 06:11 PM IST,
    Updated On - October 3, 2025 / 06:11 PM IST

रामनाथपुरम (तमिलनाडु), तीन अक्टूबर (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने शुक्रवार को भाजपा और उसके नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर करूर में हुई दुखद भगदड़ को लेकर कोई वास्तविक चिंता न रखने का आरोप लगाया और कहा कि विपक्षी पार्टी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस घटना का फायदा उठाना चाहती है।

स्टालिन ने जानना चाहा कि भगदड़ के कारणों की जांच के लिए राजग सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल इतनी जल्दी करूर क्यों भेजा गया।

उन्होंने कहा कि मणिपुर दंगों, गुजरात में मोरबी पुल दुर्घटना और उत्तर प्रदेश में कुंभ मेले में हुई भगदड़ की जांच के लिए टीमें नहीं भेजी गईं।

स्टालिन ने यहां एक सरकारी कार्यक्रम में कहा, ‘‘बेशक, इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है। यह 2026 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक लाभ लेने की एक तुच्छ हरकत है।’’

भाषा रंजन नरेश

नरेश