भाजपा नेता सुरेश गोपी अभी तक अभिनेता से नेता नहीं बन पाए: मंत्री शिवनकुट्टी

भाजपा नेता सुरेश गोपी अभी तक अभिनेता से नेता नहीं बन पाए: मंत्री शिवनकुट्टी

  •  
  • Publish Date - December 7, 2025 / 08:07 PM IST,
    Updated On - December 7, 2025 / 08:07 PM IST

तिरुवनंतपुरम, सात दिसंबर (भाषा) केरल के शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी पर तीखा हमला करते हुए रविवार को कहा कि वह अब भी एक फिल्म अभिनेता से परिपक्व नेता की भूमिका में ढल नहीं पाए हैं।

शिवनकुट्टी ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि गोपी की हालिया टिप्पणियां साबित करती हैं कि वह अपनी “अभिनेता वाली खुमारी” से बाहर नहीं निकल सके हैं और अब ऐसी स्थिति में पहुंच गए हैं, जहां वे “बेतुकी बातें” करने लगे हैं।

मंत्री ने राजनीतिक विरोधियों को “मूर्ख” कहने पर गोपी की कड़ी आलोचना की और पूछा कि क्या इस तरह की भाषा किसी जिम्मेदार सार्वजनिक पद पर बैठे व्यक्ति को शोभा देती है।

उन्होंने कहा, “ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करके भाजपा नेता खुद को शर्मिंदा कर रहे हैं और उस राजनीतिक दल की असली संस्कृति को उजागर कर रहे हैं, जिसका वे प्रतिनिधित्व करते हैं।”

हाल में कोच्चि में एक कार्यक्रम के दौरान गोपी ने कोच्चि मेट्रो के विस्तार संबंधी उनके बयान का मजाक उड़ाने वालों को “मूर्ख” कहा था।

शिक्षा मंत्री ने तिरुवनंतपुरम की राजनीतिक भूगोल को लेकर गोपी की समझ पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि एक हालिया वीडियो में अभिनेता ने राजधानी जिले में सात या आठ विधानसभा क्षेत्र होने की बात कही, जो तथ्यात्मक रूप से गलत है।

भाषा खारी रंजन

रंजन