पटना में पुलिस बल प्रयोग मामले में विशेषाधिकार समिति के समक्ष भाजपा सांसद सिग्रीवाल ने साक्ष्य प्रस्तुत किया

पटना में पुलिस बल प्रयोग मामले में विशेषाधिकार समिति के समक्ष भाजपा सांसद सिग्रीवाल ने साक्ष्य प्रस्तुत किया

  •  
  • Publish Date - August 30, 2023 / 04:44 PM IST,
    Updated On - August 30, 2023 / 04:44 PM IST

नयी दिल्ली, 30 अगस्त (भाषा) भारतीय जनता पार्टी के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बिहार सरकार की शिक्षक भर्ती नीति के विरोध में 13 जुलाई को विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के पटना में विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस बल प्रयोग एवं प्रोटोकॉल के उल्लंघन के मामले में संसद की विशेषाधिकार समिति के समक्ष साक्ष्य प्रस्तुत किया।

सूत्रों ने बताया कि संसद की विशेषाधिकार समिति ने सिग्रीवाल को आज अपना पक्ष रखने एवं साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए बुलाया था।

एक सूत्र ने बताया कि भाजपा सांसद ने अपनी लिखित शिकायत के पक्ष में घटना से जुड़े चित्र, समाचार पत्रों में छपी खबरों की कतरन, वीडियो क्लिप आदि साक्ष्य के रूप में समिति के समक्ष प्रस्तुत किये।

समझा जाता है कि अब समिति इस घटना को लेकर संबंधित अधिकारियों के बुला सकती है।

बिहार के महाराजगंज से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सिग्रीवाल ने इस मामले में 20 जुलाई को ससंद की विशेषाधिकार समिति के समक्ष शिकायत की थी।

लोकसभा सचिवालय की विशेषाधिकार एवं आचार शाखा के तहत विशेषाधिकार समिति के एजेंडे में कहा गया कि, ‘‘ दिनांक 13 जुलाई 2023 को बिहार के पटना में पुलिस अधिकारियों एवं प्रशासन के अधिकारियों द्वारा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर शारीरिक हमले के संबंध में एवं प्रोटोकॉल उल्लंघन के मामले में 20 जुलाई की उनकी शिकायत पर सिग्रीवाल का मौखिक साक्ष्य 30 अगस्त को होगा।’’

बिहार की नीतीश कुमार सरकार की शिक्षक भर्ती नीति के विरोध में 13 जुलाई को राज्य विधानसभा की ओर मार्च करने की कोशिश कर रहे भाजपा नेताओं सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया था। इस दौरान कई नेताओं एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को चोटें आई थीं।

भाषा दीपक

दीपक माधव

माधव