भाजपा सांसद सौमित्र खान की पत्नी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुईं

भाजपा सांसद सौमित्र खान की पत्नी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुईं

  •  
  • Publish Date - December 21, 2020 / 09:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

कोलकाता, 21 दिसंबर (भाषा) भाजपा सांसद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मंडल खान भगवा खेमे को छोड़कर सोमवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गईं। उनका दावा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में अपने पति को जिताने के लिए कई जोखिम उठाने के बावजूद उन्हें वाजिब पहचान नहीं मिली।

सुजाता मंडल ने आरोप लगाया कि भाजपा में ‘नए-नए शामिल हुए, बेमेल और भ्रष्ट नेताओं’ को निष्ठावानों से ज्यादा तरजीह मिल रही है।

टीएमसी सांसद सौगत रॉय और पार्टी प्रवक्ता कुणाल घोष की मौजूदगी में तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद सुजाता मंडल ने कहा, ‘पति के संसद के लिए निर्वाचित कराने के वास्ते शारीरिक हमले झेलने समेत काफी बलिदान देने के बावजूद मुझे बदले में कुछ नहीं मिला… मैं हम सबकी प्रिय नेता ममता बनर्जी और हमारे दादा अभिषेक बनर्जी के मातहत काम करना चाहती हूं।’

भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के प्रदेश प्रमुख पति सौमित्र खान की प्रतिक्रिया पूछने पर सुजाता मंडल ने कहा कि यह उन पर है कि वह अपने भविष्य के कदमों के बारे में फैसला करें।’

उन्होंने कहा, ‘ मुझे उम्मीद है कि उन्हें एक दिन एहसास होगा… कौन जानता है कि वह भी टीएमसी में एक दिन वापसी करें।’

भाषा

नोमान पवनेश

पवनेश