फांसी के फंदे पर लटकते मिले एक ही परिवार के पांच लोगों के शव, पुलिस ने शुरू की जांच
Bodies of five people hanging on the noose : बिहार के समस्तीपुर जिले में रविवार को एक मकान में एक ही परिवार के पांच सदस्यों के शव मिलने
Dead body of Class V student found hanging from tree in Bareilly district of Uttar Pradesh
समस्तीपुर। Bodies of five people hanging on the noose : बिहार के समस्तीपुर जिले में रविवार को एक मकान में एक ही परिवार के पांच सदस्यों के शव मिलने से पुरे इलाके में सनसनी फैल गई। मकान में अधेड़ व्यक्ति, उसकी पत्नी, उसकी मां और उसके दो बेटे की लाश घर में छत में फंदों से लटकते हुए मिली।
यह भी पढ़े : हाईटेंशन बिजली तार की चपेट में आई बारातियों से भरी बस.. 10 लोग झुलसे
पुलिस ने कहा घर में आमदनी और कर्ज को लेकर था तनाव
Bodies of five people hanging on the noose : पुलिस ने बताया कि संदिग्ध आत्महत्या की यह घटना डलसिंह सराय उपसंभाग के विद्यापीठ थाना क्षेत्र की है। उपसंभागीय पुलिस अधिकारी दिनेश पांडेय ने कहा कि मनोज झा (50) ऑटो चलाता था और खैनी (कच्चा तंबाकू) बेचता था। पड़ोसियों का दावा है कि झा ने कई लोगों से उधार लिया हुआ था और घर में आमदनी और कर्ज को लेकर बहुत तनाव था।
दरवाजा बंद देखकर हुआ पड़ोसियों को शक
Bodies of five people hanging on the noose : गांव के लोगों ने सुबह जब मकान का दरवाजा बंद देखा तो उन्हें संदेह हुआ और दरवाजा खोलने पर उन्होंने झा, उसके बेटों शिवम (7), सत्यम (10), पत्नी सुन्दरमणी (38) और मां सीता देवी (67) को फांसी से लटका देखा और पुलिस को सूचित किया। दिनेश पांडेय ने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Facebook



