कुएं में मिले युवक-युवती के शव

कुएं में मिले युवक-युवती के शव

  •  
  • Publish Date - October 13, 2022 / 04:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

mp jabapur letest news

जयपुर, 13 अक्टूबर (भाषा) राजस्थान के अजमेर जिले में मसूदा थाना क्षेत्र के शेरगढ़ में बृहस्पतिवार सुबह एक कुएं में एक युवक और एक नाबालिग युवती के शव पाये गये।

थानाधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि नाबालिग युवती के पिता की ओर से बुधवार रात को मृतक युवक कार्तिक (22) के खिलाफ उनकी बेटी को भगा कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया गया था। पुलिस के अनुसार युवती बुधवार सुबह घर से लापता हो गई थी।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह शेरगढ़ में एक 60 फीट गहरे कुंए में दोनों के शव पाए गये और उनके हाथ एक दूसरे से बंधे हुए थे।

उन्होंने बताया कि दोनों शव पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल की मुर्दाघर में रखवाये गये हैं।

भाषा कुंज पृथ्वी राजकुमार

राजकुमार