जयपुर के जिलाधिकारी कार्यालय में बम विस्फोट की धमकी

जयपुर के जिलाधिकारी कार्यालय में बम विस्फोट की धमकी

  •  
  • Publish Date - April 3, 2025 / 03:37 PM IST,
    Updated On - April 3, 2025 / 03:37 PM IST

जयपुर, तीन अप्रैल (भाषा) जयपुर के जिलाधिकारी कार्यालय में बम विस्फोट की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने परिसर की गहन तलाशी ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अमित बुडानिया ने बताया कि आज जयपुर जिलाधिकारी कार्यालय को ईमेल प्राप्त हुआ जिसमें कार्यालय में बम विस्फोट की धमकी दी गई।

उन्होंने कहा, ‘‘गहन जांच की जा रही है। श्वान दस्ते और बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया है।’’

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि विशेषज्ञ टीम ईमेल भेजने वाले की पहचान करने और उसका पता लगाने की कोशिश कर रही है।

भाषा पृथ्वी खारी

खारी