Bride Caught with Boyfriend: सात फेरे लेने से पहले वायरल हुआ दुल्हन का वीडियो, हल्दी के दिन प्रेमी के घर पकड़ाई ऐसी हालत में
Bride Caught with Boyfriend: सात फेरे लेने से पहले वायरल हुआ दुल्हन का वीडियो, हल्दी के दिन प्रेमी के घर पर मिली ऐसी हालत में
जमुई: Bride Caught with Boyfriend देश में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। गांव, गली मोहल्ले से शहनाइयों और ढोल नगाड़ों की गूंज सुनाई दे रही है। शादी के इस सीजन में रस्मों के दौरान के वीडियो और कई किस्से भी सामने आ रहे हैं। इन वीडियो में कुछ मजेदार और हंसा-हंसाकर लोटपोट करने वाले होते हैं तो कुछ निराश करने वाले भी होते हैं। ऐसा ही एक वीडियो बिहार के जमुई से सामने आया है, जहां दुल्हन ने हल्दी के दिन ही तमाशा खड़ा कर दिया। तो चलिए जानते हैं दुल्हन ने ऐसा क्या कांड कर दिया?
Bride Caught with Boyfriend दरअसल मामला बरहट थाना क्षेत्र के डाढा गांव का है। यहां रहने वाले श्रवण साह की बेटी की शादी पास के ही एक गांव में हुई थी। तय तिथि और मुहूर्त के अनुसार शादी की तैयारियां जोरों पर थी, हल्दी की रस्म भी शुरू हो चकी थी। लेकिन हल्दी की रस्म के बीच दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई और मंदिर में जाकर शादी रचा ली। शादी वाले घर से दुल्हन के गायब होने के बाद हड़कंप मच गया और परिजनों ने आनन फानन में थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस वालों ने दुल्हन की तलाश शुरू की और ढूंढते-ढूंढते उसके आशिक के घर पर जा धमकी। यहां दुल्हन अपने आशिक के साथ मिली। दोनों को पुलिस ने थाने चलने को कहा, लेकिन प्रेमी जोड़ा थाना जाने को तैयार नहीं थे। पुलिस मुश्किल से समझा बुझाकर प्रेमी जोड़े को थाना लाई। यहां लड़की अपने को बालिग बता प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ गई।बेटी के परिजन बेटी को मनाने में जुटे रहे लेकिन वह टस से मस नहीं हुई और प्रेमी के घर जाने की जिद पर अड़ी रही। देर शाम तक यह ड्रामा चलता रहा।
लड़की के परिजनों ने थाना में बताया कि लड़की के लिए नौकरी पेशा लड़का ढूंढ़ उसकी शादी तय की थी। यदि लड़की उस लड़के से शादी से इंकार करती तो और अच्छा लड़का ढूंढ़ उसकी शादी किसी अच्छे लड़के से करता। लेकिन यह बेरोजगार लडके से शादी कर अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार रही है।
▶️बिहार के जमुई में हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो वायरल
▶️ तिलक और हल्दी की रस्म के बाद लड़की ने भागकर अपने प्रेमी से शादी रचा ली
▶️परिजनों शिकायत पर पुलिस ने जब पकड़ा तो दोनों एक दूसरे से लिपट गए
▶️दोनों को पूछताछ के लिए थाने ले जाने में पुलिस के पसीने छूट गए
▶️मामले का… pic.twitter.com/L8rteEInWB
— IBC24 News (@IBC24News) March 4, 2024

Facebook



