Bride Dies Before Wedding | Image Source | IBC24
बदायूं : Bride Dies Before Wedding: शादी से ठीक एक दिन पहले नूरपुर पिनौनी गांव में ऐसी हृदयविदारक घटना घटी जिसने पूरे गांव को ग़म के समंदर में डुबो दिया। जिस दुल्हन की सोमवार को बारात आने वाली थी वह रविवार रात दिल का दौरा पड़ने से इस दुनिया को अलविदा कह गई।
Bride Dies Before Wedding: दिन भर घर में हल्दी की रस्म और शादी की तैयारियों का शोर था रिश्तेदारों की आवाजाही और हंसी-ठिठोली से माहौल जीवंत था। लेकिन रात होते-होते वहीं घर मातम का केंद्र बन गया। चंद घंटों में जहां बारात का स्वागत होना था वहीं से दुल्हन की अर्थी उठी। दुल्हन की मां बेसुध हालत में बार-बार बेहोश हो रही हैं जबकि पिता की आंखें नम हैं और वो टूटे स्वर में पूछते हैं हमारी बेटी की डोली की जगह अर्थी क्यों उठी?
बदायूं: शादी से पहले दुल्हन की मौत, हल्दी की खुशियों के बीच उठी अर्थी
बदायूं: शादी से पहले दुल्हन की मौत ने छीन ली सारी खुशियां, मातम में बदला जश्न – दिल दहला देने वाली खबर#बदायूं – नूरपुर पिनौनी गांव में उस वक्त मातम पसर गया जब हल्दी की रस्म के कुछ ही घंटे बाद दुल्हन की अचानक… pic.twitter.com/FiFVlEq8ja
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 5, 2025
Bride Dies Before Wedding: इस्लाम नगर थाना क्षेत्र के नूरपुर पिनौनी गांव में यह घटना हर किसी को झकझोर गई है। गांव के लोग जो कल तक मिठाई और गीत-संगीत में मग्न थे अब अंतिम संस्कार में शामिल हो रहे हैं। रिश्तेदारों के अनुसार, लड़की पूरी तरह स्वस्थ थी और कभी भी दिल की बीमारी की कोई शिकायत नहीं थी। इसलिए यह मौत और भी चौंकाने वाली रही।