Bride Dies Before Wedding: डोली से पहले उठी दुल्हन की अर्थी! डांस करते-करते अचानक गिरी… और फिर जो हुआ, उसने सबको झकझोर दिया

डोली से पहले उठी दुल्हन की अर्थी...Bride Dies Before Wedding: The bride's funeral procession was taken out before the palanquin! She died

  •  
  • Publish Date - May 5, 2025 / 12:22 PM IST,
    Updated On - May 5, 2025 / 12:26 PM IST

Bride Dies Before Wedding | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • हल्दी की रस्म के बाद टूटा कहर,
  • दुल्हन की मौत ने खुशियों को बदला मातम में,
  • डोली से पहले उठी बेटी की अर्थी,

बदायूं : Bride Dies Before Wedding: शादी से ठीक एक दिन पहले नूरपुर पिनौनी गांव में ऐसी हृदयविदारक घटना घटी जिसने पूरे गांव को ग़म के समंदर में डुबो दिया। जिस दुल्हन की सोमवार को बारात आने वाली थी वह रविवार रात दिल का दौरा पड़ने से इस दुनिया को अलविदा कह गई।

Read More: India-Japan Defence Talks: भारत-जापान की रणनीतिक दोस्ती को नई उड़ान, राजनाथ-नकातानी की हाई-लेवल बैठक आज

Bride Dies Before Wedding: दिन भर घर में हल्दी की रस्म और शादी की तैयारियों का शोर था रिश्तेदारों की आवाजाही और हंसी-ठिठोली से माहौल जीवंत था। लेकिन रात होते-होते वहीं घर मातम का केंद्र बन गया। चंद घंटों में जहां बारात का स्वागत होना था वहीं से दुल्हन की अर्थी उठी। दुल्हन की मां बेसुध हालत में बार-बार बेहोश हो रही हैं जबकि पिता की आंखें नम हैं और वो टूटे स्वर में पूछते हैं हमारी बेटी की डोली की जगह अर्थी क्यों उठी?

Read More: CG Weather Update Today: प्रदेश के कई स्थानों में आज भी हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

Bride Dies Before Wedding: इस्लाम नगर थाना क्षेत्र के नूरपुर पिनौनी गांव में यह घटना हर किसी को झकझोर गई है। गांव के लोग जो कल तक मिठाई और गीत-संगीत में मग्न थे अब अंतिम संस्कार में शामिल हो रहे हैं। रिश्तेदारों के अनुसार, लड़की पूरी तरह स्वस्थ थी और कभी भी दिल की बीमारी की कोई शिकायत नहीं थी। इसलिए यह मौत और भी चौंकाने वाली रही।

बदायूं में दुल्हन की मौत कब और कैसे हुई?

यह दुखद घटना रविवार रात को हुई, जब दुल्हन की मौत दिल का दौरा पड़ने से हो गई, शादी से ठीक एक दिन पहले।

क्या दुल्हन पहले से किसी बीमारी से पीड़ित थी?

नहीं, परिवार और रिश्तेदारों के अनुसार दुल्हन की मौत से पहले वह पूरी तरह स्वस्थ थी और किसी बीमारी की कोई शिकायत नहीं थी।

यह घटना उत्तर प्रदेश के किस इलाके में हुई?

यह हृदयविदारक घटना इस्लाम नगर थाना क्षेत्र के नूरपुर पिनौनी गांव, बदायूं (उत्तर प्रदेश) में हुई।

क्या इस मामले में मेडिकल जांच करवाई गई है?

फिलहाल परिवार ने दुल्हन की मौत को हार्ट अटैक बताया है, लेकिन आगे की जांच या पोस्टमार्टम की जानकारी समाचार में नहीं दी गई है।

गांव में इस घटना को लेकर क्या माहौल है?

पूरे गांव में गहरा शोक है। जहां शादी की तैयारियां चल रही थीं, अब वहां दुल्हन की मौत से मातम छा गया है।