Bride Groom Suhagrat News: सुहागरात के दूसरे दिन खून से लथपथ हालत में अस्पताल में दुल्हन, हालत देखकर डॉक्टरों ने कहा- तुम्हारे पति ने ये क्या कर दिया
Bride Groom Suhagrat News: सुहागरात के दूसरे दिन खून से लथपथ हालत में अस्पताल में दुल्हन, हालत देखकर डॉक्टरों ने कहा- तुम्हारे पति ने ये क्या कर दिया
Bride Groom Suhagrat News: सुहागरात के दूसरे दिन खून से लथपथ हालत में अस्पताल में दुल्हन / Image: Symbolic
- दूल्हे ने अपनी नवेली पत्नी पर हथौड़े से वार कर दिया
- दुल्हन खून से लथपथ और बेहोशी की हालत में मिली
- पत्नी को मरा हुआ समझकर डर के कारण वहां से भाग गया दूल्हा
चेन्नई: Bride Groom Suhagrat News देवउठनी के बाद से देश में शादियों का सीजन शुरू हो चुका है, जिसके बाद से गांव-गली और शहरों में शहनियों की गूंज सुनाई देने लगी है। वहीं, शादियों का सीजन शुरू होने के बाद इनसे जुड़ी खबरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे हैं। दूल्हा-दुल्हन की सुहागरात से जुड़ी ऐसी ही एक खबर तमिलनाडु से सामने आई है, जहां सुहागरात पर कांड हो गया। वहीं, घर वालों को दुल्हन सुबह-सुबह बेहोशी की हालत में कमरे में मिली। फिलहाल दुल्हन का उपचार नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।
Bride Groom Suhagrat News मिली जानकारी के अनुसार मामला चेन्नई का है, जहां पुरासैवक्कम स्थित पार्थसारथी स्ट्रीट निवासी ऑगस्टीन जोशुआ ने तिरुवल्लूर की रहने वाली लड़की से हुई थी। बताया गया कि दोनों की शादी अरेंज मैरिज हुई है, जो मैट्रीमोनियल वेबसाइट से तय हुई थी। दुल्हन चाहती थी पहले दो दिन दिन एक-दूसरे जाने समझें उसके बाद करीब आएं। दुल्हन का यह कहना था कि वे पहले एक-दूसरे को जान लें समझ लें, जान पहचान हो जाए उसके बाद संबंध बनाए। हालांकि दूल्हा जिद पर अड़ गया।
दुल्हन मना की तो दूल्हा भड़क गया और दूसरे कमरे में जानकर हथौड़ा उठाकर लाया और नवेली पत्नी के सिर पर वार कर दिया। इसके बाद दुल्हन खून से लथपथ होकर वहीं गिर गई। इसके बाद दूल्हे वहां से डर के भाग गया, उसे लगा कि दुल्हन मर गई। अगली सुबह ससुराल वालों ने देखा कि दुल्हन बेहोश पड़ी मिली। इसके बाद उसे अस्पताल ले गए।

Facebook



