शादी के स्टेज पर इस चीज का बड़ा सा बॉक्स लेकर पहुंचा डिलीवरी बॉय, कहा- दूल्हे ने किया था ऑर्डर, देखकर दुल्हन की फटी रह गई आंखें

शादी के स्टेज पर इस चीज का बड़ा सा बॉक्स लेकर पहुंचा डिलीवरी बॉय! Bride Shocked on Stage to See this Gift which is Gives Groom

  •  
  • Publish Date - August 2, 2022 / 01:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

नई दिल्लीः Bride Shocked on Stage to See this  सोशल मीडिया और मीडिया में इन दिनों शादी से जुड़ी खबरें और वीडियो जमकर शेयर किए जा रहे हैं। इन खबरों और वीडियो में कुछ शादी के दौरान नोक झोंक की रहती है तो कुछ विवादित भी होते हैं। ऐसा ही एक मामला इन दिनों सामने आया है, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। दअरसल दूल्हें ने ऑनलाइन ऑडर कर ऐसी चीज मंगा ली जिसे देखकर दुल्हन दंग रह गई। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

Read More: गोधन न्याय मिशन को लेकर समीक्षा बैठक कल, गोबर खरीदी समेत इन मुद्दों पर होगी चर्चा 

Bride Shocked on Stage to See this  दरअसल एक शख्स ने लिंक्डइन पर अपनी शादी की पोस्ट शेयर की, जिसमें उसने यह बताया कि कैसे शादी के वक्त दुल्हन को इम्प्रेस करने के लिए अनोखा आइडिया लगाया। हालांकि, यह थोड़ा फिल्मी था, लेकिन अब यह शादी चर्चा का विषय बना गया है। युवक ने बताया कि वह एक मैनेजमंट कंपनी में काम करता है और उसने हाल ही में अमेजन की एक कर्मचारी के साथ शादी की है। शादी में जयमाला के दौरान दूल्हे ने दुल्हन को इम्प्रेस करने के लिए एक नाटक किया, जिसमें उसके हाथ से वरमाला खो जाता है तो वह ऑनलाइन ऑर्डर करता है। इसके बाद एक शख्स जो अमेजन कंपनी की टी-शर्ट पहनकर स्टेज पर पहुंच जाता है और अपने हाथ में एक बड़ा सा पैकेट लिए होता है।

Read More: इस योजना के तहत 3 लाख रुपये का लोन हासिल कर सकते हैं किसान, पैसे चुकाने के लिए मिलेगा 5 साल का वक्त…..जानें पूरी खबर

सोशल मीडिया पर दूल्हे ने अपनी दुल्हनिया को ’अमेजनियन पत्नी’ के नाम से संबोधित किया। इसके अलावा, उसने पोस्ट में यह भी बताया किया कि वह शादी के लिए एक स्किट भी तैयार की, जहां वरमाला खो जाती है और फिर अमेजन से ऑर्डर करता है। तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ’मैंने अपनी अमेजोनियन पत्नी को वरमाला के खो जाने का एक नाटक बनाकर एक सरप्राइज दिया और फिर मैंने इसे अमेजन से ऑर्डर किया। बस अपने प्यार के लिए प्यार से एक ब्रांड इंट्रीग्रेशन कर रहा हूं.’ पोस्ट को देखने के बाद यूजर्स हैरान रह गए. साथ ही दूल्हे की जमकर तारीफ कर रहे हैं, हालांकि कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने तंज कसा।

पार्थ चटर्जी पूछताछ में नहीं कर रहे सहयोग, ज्यादातर सवालों पर साधी चुप्पी, ED का बड़ा बयान

लिंक्डइन पर, किसी यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, ’दुख की बात है कि आप इतने महत्वपूर्ण दिन पर भी दुल्हन के लिए कुछ अच्छा नहीं सोच सके।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ’शादी के दिन लोग मार्केटिंग करते हैं। अमेजन, गूगल कंपनी में काम करना बड़ी उपलब्धि है, मुझे तो ऐसा नहीं लगता.’ वहीं, कुछ लोगों ने दूल्हे द्वारा दिया गया सरप्राइज अनोखा बताया।

Read More: ‘हमारी फिल्में मत देखो, हम फोर्स नहीं करते’ लाल सिंह चड्ढा के रिलीज होने से पहले वायरल हुआ करीना कपूर का बयान