इस योजना के तहत 3 लाख रुपये का लोन हासिल कर सकते हैं किसान, पैसे चुकाने के लिए मिलेगा 5 साल का वक्त…..जानें पूरी खबर
किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए किसानों को कम ब्याज दर पर 5 साल तक के लिए लोन दिया जाता है। सरकार किसानों को कुल 3 लाख रुपये तक का लोन इस कार्ड पर दे सकती है। जिसमें 1.60 लाख रुपये का लोन बिना गारंटी के मिलता है। वहीं 1.60 लाख रुपये से अधिक का लोन किसी गारंटी पर मिल सकता है।
Kisan Credit Card Benefits: केंद्र सरकार किसानों के हित के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती रहती है। उन्हीं में से एक योजना का नाम है किसान क्रेडिट कार्ड योजना । इस केसीसी भी कहा जाता है। इस योजना के जरिए केंद्र सरकार किसानों को बहुत कम ब्याज दर पर लोन देती है। इन पैसों का इस्तेमाल किसान खेती के कामों के लिए कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस योजना के लिए आवेदन करना बहुत आसान है। अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं तो आप किसी की ग्रामीण बैंक से इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। वहीं शहरी क्षेत्र में रहने वाले किसान किसी भी सरकारी बैंक से इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
केसीसी के जरिए मिलता है इतना लोन ( Kisan Credit Card Yojana )
किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए किसानों को कम ब्याज दर पर 5 साल तक के लिए लोन दिया जाता है। सरकार किसानों को कुल 3 लाख रुपये तक का लोन इस कार्ड पर दे सकती है। जिसमें 1.60 लाख रुपये का लोन बिना गारंटी के मिलता है। वहीं 1.60 लाख रुपये से अधिक का लोन किसी गारंटी पर मिल सकता है।
सस्ते लोन का मिलता है फायदा
आमतौर पर किसी भी लोन को लेने पर ग्राहकों को 9 से 10 प्रतिशत तक का ब्याज दर देना पड़ता है। वहीं किसान क्रेडिट कार्ड पर बैंक सिर्फ 4 प्रतिशत के ब्याज दर पर लोन देती है। अगर किसान पहला लोन समय पर 5 साल की अवधि में चुकाता है तो उसे 2 प्रतिशत की छूट मिलती है। ऐसे में किसानों को केवल 4 प्रतिशत पर किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के जरिए लोन मिल जाता है। अगर आप इस कार्ड का फायदा उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आवेदन का प्रोसेस बता रहे हैं-
कैसे करें केसीसी के लिए आवेदन-
- आप सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर क्लिक करें.
- यहां आपको केसीसी का फॉर्म मिलेगा जिसे डाउनलोड करें.
- इस फॉर्म में अपनी जमीन और सारे फसल के डिटेल्स को फील करें.
- आपने किसी और बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड बनवाया है या नहीं यह बता दें.
- इसके बाद आप बैंक का एप्लीकेशन फॉर्म फील करें.
- इस दोनों फॉर्म को जिस बैंक से केसीसी लोन लेना है वहां जमा कर दें.
- इसके बाद आपके डिटेल्स को वेरिफाई करने के बाद लोन मिल जाएगा.
लोन के लिए चाहिए यह जरूरी डॉक्यूमेंट्स-
- आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- पैन कार्ड (PAN Card)
- ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
- वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card)
- जमीन के डॉक्यूमेंट्स की कॉपी
- राशन कार्ड (Ration Card)

Facebook



