नयी दिल्ली, 25 फरवरी (भाषा) बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड (बीवाईपीएल) ने पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार में भारत का पहला ‘स्मार्ट बिजली चालित वाहन चार्जिंग स्टेशन’ स्थापित किया है। एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई।
बयान में कहा गया कि इस चार्जिंग स्टेशन से एक साथ पांच बिजली चालित वाहनों (ईवी) को चार्ज किया जा सकता है। यह मयूर विहार के फेज-एक में बीवाईपीएल के 11 किलोवोल्ट सब स्टेशन में स्थित है। बयान में कहा गया कि इस स्थान का चुनाव इसलिए किया गया क्योंकि इससे नोएडा में प्रवेश मिलता है और ईवी उपयोगकर्ता तथा ईवी फ्लीट ऑपरेटर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
बयान में कहा गया कि प्रतिक्रिया प्राप्त होने पर दक्षिण, पश्चिम, पूर्वी और मध्य दिल्ली में ऐसे और ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किये जाएंगे। इसे एक पायलट परियोजन के तहत शुरू किया गया है और नॉर्डिक मंत्रियों की परिषद द्वारा प्रोत्साहित ‘नॉर्डिक इनोवेशन’ नामक संस्था ने आंशिक तौर पर इसके लिए पैसा दिया है।
भाषा यश नरेश
नरेश