सर्वजनहिताय, सर्वजन सुखाय के साथ ही ‘विकसित भारत’ के संकल्प की प्रतिबद्धता का प्रतीक है बजट: नड्डा

सर्वजनहिताय, सर्वजन सुखाय के साथ ही ‘विकसित भारत’ के संकल्प की प्रतिबद्धता का प्रतीक है बजट: नड्डा

  •  
  • Publish Date - February 1, 2025 / 02:47 PM IST,
    Updated On - February 1, 2025 / 02:47 PM IST

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किए आम बजट को सर्वजनहिताय एवं सर्वजन सुखाय के साथ ही ‘विकसित भारत’ बनाने के सरकार के संकल्प की प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया।

मध्यम वर्ग को राहत देते हुए सीतारमण ने अपने सुधारवादी बजट के हिस्से के रूप में 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय को आयकर से छूट दी और कर स्लैब में भी फेरबदल की घोषणा की।

नड्डा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राजग सरकार का आम बजट सर्वजनहिताय एवं सर्वजन सुखाय के साथ ही ‘विकसित भारत’ निर्माण के संकल्प की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह आम बजट सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत के नवनिर्माण को दिशा प्रदान करेगा। इसमें महिला, मजदूर, गरीब, किसान, युवा, व्यापारी, कृषि, मध्यमवर्गीय परिवारों को आर्थिक राहत, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, उद्योग, निवेश और निर्यात समेत सभी क्षेत्रों का विशेष ध्यान रखा गया है।’’

नड्डा ने ‘विकसित भारत’ की संकल्पना को ‘चरितार्थ करते’ हुए इस बजट के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी टीम को बधाई दी।

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र नरेश

नरेश