पटना, 21 दिसंबर (भाषा) बिहार के नवादा जिले में आलू के लिए एक ट्रक चालक को परेशान करने के आरोप में 11 होम गार्ड को निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
यह घटना 24 नवंबर की रात हुई थी, जब जिले के रजौली चेक-पोस्ट पर तैनात होम गार्ड ने आलू लदे वाहन के चालक को जबरन आलू देने के लिए कथित तौर पर मजबूर किया।
अधिकारियों ने बताया कि चालक ने जब घटना को अपने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड किया तो कर्मियों ने उसे धक्का दिया और उसके साथ मारपीट की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा के आधार पर जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने सभी 11 होम गार्ड को निलंबित करने का आदेश दिया और उन्हें अगले आदेश तक ड्यूटी से प्रतिबंधित कर दिया।
निलंबित कर्मियों की पहचान शीतल कुमार, ईश्वरी प्रसाद, जवाहर प्रसाद, कन्हैया कुमार, आतिश कुमार, रघुनंदन प्रसाद, महेश कुमार, रणधीर कुमार, सुधीर कुमार, श्री यादव और मनोज कुमार के रूप में हुई है।
भाषा
शुभम सुभाष
सुभाष