बजट में छोटे कारोबारियों की मदद की जाए और रक्षा खर्च में बढ़ोतरी हो : राहुल

बजट में छोटे कारोबारियों की मदद की जाए और रक्षा खर्च में बढ़ोतरी हो : राहुल

  •  
  • Publish Date - February 1, 2021 / 05:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा ) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए बजट पेश होने से पहले सोमवार को कहा कि बजट में छोटे एवं मझोले कारोबारियों की मदद करने के साथ स्वास्थ्य और रक्षा खर्च में बढ़ोतरी किए जाने की जरूरत है ।

उन्होंने ट्वीट किया, “बजट -2021 में एमएसएमई, किसानों और कामगारों की मदद की जानी चाहिए ताकि रोजगार का सृजन हो सके । ”

कांग्रेस नेता ने कहा, “लोगों के जीवन बचाने के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र पर खर्च बढ़ाया जाए । सीमाओं की सुरक्षा के लिए रक्षा खर्च में बढ़ोतरी हो।”

उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्री सोमवार को अगले वित्त वर्ष के लिए बजट पेश करेंगी । कोरोना महामारी के बाद यह पहला बजट होगा ।

भाषा हक प्रशांत

प्रशांत