5 लोगों की दर्दनाक मौत, सरकारी बस और कार के बीच हुई भीषण टक्कर, 34 गंभीर तौर पर घायल
Bus and car collision in Tamil Nadu
तमिलनाडु: राज्य के त्रिची जिले के मनापाराई के पास एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है। इस हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, वही 34 लोग गंभीर तौर पर जख्मी हुए है, (Bus and car collision in Tamil Nadu) जिन्हे अलग-अलग अस्पतालों में दाखिल कराया गया है।
बताया जा रहा है कि त्रिची के वयमबत्ती के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सरकारी बस और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। वही इस ठोकर के बाद बस सड़क के किनारे जा पलटी। बहरहाल पुलिस ने मौके पर पहुँच कर आम लोगो की मदद से घायलों को रेस्क्यू किया और उन्हें अस्पताल भिजवाया। (Bus and car collision in Tamil Nadu) सभी शवों को भी बरामद कर लिया गया है। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है साथ ही वजहों का भी पता लगाया जा रहा है। मरने वाले सभी कार सवार थे।
Trichy, Tamil Nadu | Five people died after a government bus and a car collided on the national highway near Vayambatti near Manaparai in Trichy district. The car lost control due to a wheel burst & collided with the government bus. Five people in the car died on the spot and 34… pic.twitter.com/9dmTPVSC34
— ANI (@ANI) June 25, 2023

Facebook



