फगवाड़ा, 27 दिसंबर (भाषा) पंजाब में शनिवार को पंजाब रोडवेज की एक बस की एक ट्रक से टक्कर हो गई, जिससे बस का चालक घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर जालंधर और फगवाड़ा के बीच रॉयल किंग रिसॉर्ट के पास हुई। उसने बताया कि घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने की वजह से हादसा हुआ।
हालांकि, बस में सवार यात्री सुरक्षित बच गए, हालांकि कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं। पुलिस ने कहा कि बस जालंधर की तरफ से आ रही थी, जबकि ट्रक जालंधर से आनंदपुर साहिब जा रहा था।
सड़क सुरक्षा बल के प्रभारी माखन सिंह ने बताया कि इस हादसे के कारण यातायात बाधित हो गया, जिससे राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
उन्होंने बताया कि ट्रैफिक सामान्य करने के लिए बस को क्रेन की मदद से सड़क किनारे हटा दिया गया।
भाषा प्रचेता सुरेश
सुरेश