स्कूल में चलाता था सेक्स रेकैट, शिक्षिका के भाइयों ने नाबालिग छात्राओं को बनाया हवस का शिकार

स्कूल में चलाता था सेक्स रेकैट, शिक्षिका के भाइयों ने नाबालिग छात्राओं को बनाया हवस का शिकार

स्कूल में चलाता था सेक्स रेकैट, शिक्षिका के भाइयों ने नाबालिग छात्राओं को बनाया हवस का शिकार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: July 8, 2019 11:21 am IST

सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से स्कूल में सेक्स रैकेट संचालित होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि स्कूल की शिक्षिका लोगों से पैसे लेकर स्कूल बस में सैक्स रैकेट का गोरख धंधा करती है। शिक्षिका ने इस काम के लिणए स्कूल की कई छात्राओं को अपना शिकार बनाया है। शिक्षिका के इस कारनामे का खुलासा एक पीड़िता ने किया है। फिलहाल पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी शिक्षिका सहित एक सहयोगी को रिगफ्तार कर लिया है।

Read More: जब जूता मोजा उतारकर खेत में कलेक्टर साहब हल से करने लगे जुताई, फिर ​किसान से मांगा मेहनताना

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शिक्षिका, उसके दो चचेरे भाई इस घिनौने कारोबार में बराबर के सहयोगी हैं। पीड़िता ने बताया कि इन आरोपियों के काले कारनामों की शिकार वह एक अकेली नहीं है। आरोपियों ने स्कूल की कई और छात्राओं का अपने भाइयों के साथ मिलकर रेप करवाया है। शिक्षिका ने कम से कम 4—5 छात्राओं के साथ ऐसा किया है। वहीं, पीड़िता के पिता का आरोप है कि शिक्षिका ने 10-12 किशोर लड़कों को स्कूल कैंपस में घुसने की अनुमति दे रखी थी। साथ ही यह भी कहा है कि शिक्षिका के भाई गन प्वॉइंट पर छात्राओं से अपनी हवस पूरी करते थे।

 ⁠

Read More: भाजपा विधायक के साथ मिठाई खाना TI को पड़ा भारी, SSP ने जारी किया ये आदेश

पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर बीते दिनों स्कूल का निरीक्षण किया था। अगर रेप का शिकार हुई हैं तो छात्राओं को शिकायत के लिए सामने आना चाहिए। वहीं, पीड़िता के पिता का कहना है कि हो सकता है मेरी बेटी को न्याय मिलने से अन्य छात्राओं को हिम्मत मिले और इसके बाद वे शिकायत के लिए सामने आएं।

Read More: घरेलू गैस सिलेंडर फटने पर मिलता है 50 लाख का मुआवजा, जानें नियम व शर्ते

गौरतलब है कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरपुर में ही एक और दिल दहला देने वाले मामले का खुलासा हुआ था। जहां एक एनजीओ द्वारा संचालित आश्रय गृह में कई लड़कियों से कथित रूप से दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न किया गया था और टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान की रिपोर्ट के बाद यह मुद्दा उछला था। इस मामले की जांच सीबीआई को स्थानांतरित की गई थी और एजेंसी ने ब्रजेश ठाकुर सहित 21 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था।

Read More: कर्नाटक का नाटक : सरकार के सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, फिर से होगा नए कैबिनेट का गठन

सीबीआई ने कहा कि जांच के दौरान, जांच अधिकारियों और राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य एवं न्यूरो विज्ञान संस्थान द्वारा दर्ज पीड़ितों के बयान में 11 लड़कियों के नाम सामने आए हैं जिनकी आरोपी ब्रजेश और उसके सहयोगियों ने कथित रूप से हत्या कर दी थी।

क्या ऐसे सुधरेगा बच्चों का भविष्य, औचक निरीचण के दौरान नदारद मिले एक ही स्कूल के 8 शिक्षक सहित 11 स्टाफ


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"