मंत्रिमंडल ने भारत और अर्जेंटीना के बीच खनिज क्षेत्र में सहयोग के समझौता ज्ञापन को अनुमति दी

मंत्रिमंडल ने भारत और अर्जेंटीना के बीच खनिज क्षेत्र में सहयोग के समझौता ज्ञापन को अनुमति दी

  •  
  • Publish Date - June 2, 2021 / 11:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

नयी दिल्ली, 2 जून (भाषा) केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने खनिज संसाधनों के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और अर्जेंटीना गणराज्य के बीच समझौता ज्ञापन को बुधवार को अनुमति प्रदान कर दी ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को अनुमति दी गई ।

सरकारी बयान के अनुसार, केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में भारत सरकार के खान मंत्रालय और अर्जेंटीना गणराज्य के उत्पादकता विकास मंत्रालय के खनन नीति सचिवालय के बीच सहयोग संबंधी समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर किए जाने को मंज़ूरी दी गई।

इसमें कहा गया है कि यह समझौता ज्ञापन खनिज संसाधनों के क्षेत्र में सहयोग के लिए एक संस्थागत तंत्र उपलब्ध कराएगा।

इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य लीथियम का उत्खनन, खनन और लाभ हासिल करना, बेस मेटल्स के क्षेत्र में संयुक्त उद्यम लगाने की संभावनाओं, पारस्परिक लाभ के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण खनिज, तकनीकी एवं वैज्ञानिक सूचना और विचार एवं ज्ञान का आदान-प्रदान, प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण करना है ।

बयान के अनुसार, समझौता ज्ञापन का मकसद खनन गतिविधियों के क्षेत्र में निवेश व विकास को प्रोत्साहन समेत खनिज अन्वेषण संबंधी गतिविधियों को मजबूती प्रदान करना है।

भाषा दीपक दीपक माधव

माधव