जयपुर, 11 अगस्त (भाषा) राजस्थान के स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने कहा कि समाज में बच्चों के साथ होने वाली यौन दुर्व्यवहार की घटनाओं को रोकने के लिए ‘जागरूक परिवार और जागरूक बच्चे’ की अवधारणा पर कार्य करने की आवश्यकता है।
जैन ने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग ने इस थीम को राज्य के 66 हजार से अधिक सरकारी विद्यालयों के माध्यम से प्रदेश के सभी बच्चों तक ले जाकर ‘गुड टच-बैड टच’ के संवेदनशील विषय पर व्यापक जागरूकता लाने के लिए इस अभियान की रूपरेखा तैयार की है।
उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 1200 ‘मास्टर ट्रेनर्स’ आगामी दिनों में जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशालाओं में सम्बंधित जिले के सभी सरकारी स्कूलों से चयनित एक-एक टीचर को ‘मास्टर ट्रेनर’ बनाएंगे।
भाषा कुंज पृथ्वी
रंजन
रंजन