उत्तराखंड में कार खाई में गिरी, तीन लोगों की मौत

उत्तराखंड में कार खाई में गिरी, तीन लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - February 5, 2022 / 05:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

गोपेश्वर, पांच फरवरी (भाषा) उत्तराखंड के चमोली जिले में एक कार के एक खाई में गिर जाने की घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी । अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी ।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एन के जोशी ने बताया कि कार रमनी गांव से घुनी जा रही थी । शुक्रवार की रात घाट इलाके में यह खाई में गिर गयी । उन्होंने बताया कि शनिवार को तीनों शव बरामद कर लिए गये ।

उन्होंने बताया कि मरने वालों की पहचान कैलाश सिंह (30), देवेंद्र सिंह (33) और तोता राम (40) के रूप में की गयी है ।

उन्होंने बताया कि सभी रमनी गांव के रहने वाले थे ।

भाषा रंजन उमा

उमा