शिलांग, 24 अप्रैल (भाषा) पोप फ्रांसिस के सम्मान में मेघालय में कैथोलिक स्कूल शुक्रवार को बंद रहेंगे।
शिलांग के सहायक बिशप (पादरी) बी लालू ने सभी कैथोलिक शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों को पत्र लिखकर शिक्षा विभाग को स्कूल, कॉलेज और प्रशिक्षण केंद्र बंद करने के बारे में सूचित करने को कहा है।
उन्होंने पत्र में कहा, ‘हम अपने प्रिय फादर पोप फ्रांसिस के निधन के कारण दुख और शोक के दौर से गुजर रहे हैं। सर्वोच्च पोप और पीटर के उत्तराधिकारी के प्रति सम्मान के संकेत के रूप में मैं सभी कैथोलिक शिक्षण संस्थानों से अनुरोध करता हूं कि वे शुक्रवार को बंद रहें।’
जोवाई आर्चडायोसिस के बिशप ने भी इसी प्रकार के निर्देश जारी किए हैं।
राज्य में चर्च द्वारा पंद्रह कॉलेज और सैकड़ों स्कूल चलाए जाते हैं।
इसके अतिरिक्त सभी ‘पादरियों’ को अपने अपने अधिकार क्षेत्रों में शनिवार को सुबह 10 बजे सामूहिक प्रार्थना सभा आयोजित करने के लिए कहा गया है। उसी समय पोप को वेटिकन में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।
भाषा
शुभम नरेश
नरेश