CBI raids on Gurugram mall: गुरुग्राम, 24 अगस्त 2022। सीबीआई ने बुधवार को भर्ती घोटाले में बिहार, दिल्ली, हरियाणा के गुरुग्राम समेत 25 ठिकानों पर छापेमारी की। सीबीआई ने गुरुग्राम के एक मॉल पर भी रेड डाली। दावा है कि इस मॉल के मालिक लालू यादव के बेटे और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और उनके खास लोग हैं। बता दें कि सीबीआई ने जॉब के बदले जमीन मामले में ये कार्रवाई की है।
read more: विधायक टी. राजा सिंह को जमानत मिलने के बाद हिंसक हुई भीड़, लगातार कर रहे प्रदर्शन
सीबीआई ने बिहार में पटना, कटियार और मधुबनी में कई ठिकानों पर छापेमारी की. सीबीआई ने जिन जगहों पर छापेमारी की है, उनमें आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह, पूर्व आरजेडी एमएलसी सुबोध रॉय, राज्यसभा सांसद अशफाक करीम और फैयाज अहमद के ठिकाने भी शामिल हैं। बिहार में आरजेडी नेता यहां सीबीआई की छापेमारी ऐसे वक्त पर हुई, जब बुधवार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना है। ऐसे में आरजेडी ने इसे बदले की कार्रवाई करार देते हुए केंद्र की सत्ताधारी बीजेपी पर निशाना साधा है।
read more: Bilaspur Road Accident : पिता के दशगात्र कार्यक्रम से लौट रहा था युवक | सड़क हादसे में युवक की मौत
गौरतलब है कि सीबीआई ने भर्ती घोटाले में तीसरी बार छापेमारी की है। आरोप है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते जॉब लगवाने के बदले में जमीन और प्लॉट लिए गए थे। सीबीआई ने इसी मामले में जांच के बाद पिछले दिनों लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा यादव, हेमा यादव और कुछ ऐसे उम्मीदवारों पर केस दर्ज किया है, जिन्हें प्लॉट या प्रॉपर्टी के बदले जॉब दी गई।
इसके बाद सीबीआई ने मई में इस मामले में पहली बार लालू यादव से जुड़ीं 17 जगहों पर छापेमारी की थी। सीबीआई की यह कार्रवाई करीब 14 घंटे तक चली थी। ये छापे लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती के पटना, गोपालगंज और दिल्ली स्थित जगहों पर ये छापेमारी की गई थी।
दिल्ली, गुरुग्राम, पटना, कटिहार और मधुबनी में अलग-अलग जगहों पर नौकरी घोटाला मामले में 25 जगहों पर सीबीआई की छापेमारी चल रही है। pic.twitter.com/29jmsYsKGe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2022