नई दिल्लीः CBSE 10th-12th board exams will start सोशल मीडिया में हर रोज कई तरह के खबरें वायरल होती रहती है। इन सभी विश्वास करना घातक साबित होता है। सोशल मीडिया में इन दिनों सीबीएसई के नाम से जारी एक अधिसूचना जमकर वायरल हो रहा है। इसमे दावा किया गया है कि सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 4 मई 2022 से शुरू होंगी।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
CBSE 10th-12th board exams will start भारत सरकार की नीतियों, कार्यक्रम पहल और उपलब्धियों के बारे में समाचार-पत्रों व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को सूचना देने वाली और फर्जी खबरों की सत्यता जांच करने वाली प्रमुख एजेंसी पीआईबी फैक्ट चेक ने इस वायरल दावे को फेक करार दिया है। पीआईबी ने कहा है कि सीबीएसई ने अभी परीक्षा के तारीखों के लिए अधिसूचना नहीं जारी की है।
पीआईबी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि सीबीएसई के नाम से जारी एक अधिसूचना में जो दावा किया जा रहा है, वह फर्जी है। सीबीएसई के द्वारा ऐसी कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है। इस तरह के फर्जी दावों से सावधान रहें।
A notification issued in the name of CBSE claims that Board examinations for class X and XII will commence from 4th May 2022.#PIBFactCheck
▶️This claim is #Fake.
▶️No such notification has been issued by the @cbseindia29.https://t.co/zb0UVnjLvB pic.twitter.com/UQhtfAsawQ
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) February 2, 2022