पूर्व डीजीपी की हत्या के मामले में सीसीबी अपराध के मकसद और अन्य विवरणों जांच कर रही: गृह मंत्री

पूर्व डीजीपी की हत्या के मामले में सीसीबी अपराध के मकसद और अन्य विवरणों जांच कर रही: गृह मंत्री

  •  
  • Publish Date - April 22, 2025 / 01:29 PM IST,
    Updated On - April 22, 2025 / 01:29 PM IST

बेंगलुरु, 22 अप्रैल (भाषा) कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने मंगलवार को कहा कि केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या के मकसद और अन्य विवरणों की जांच कर रही है।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि पुलिस ने हत्या के सिलसिले में उनकी पत्नी पल्लवी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है और उसने अपराध स्वीकार भी कर लिया है।

जब उनसे पूछा गया कि क्या मोबाइल फोन से कोई जानकारी मिली है तो उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता।’

उन्होंने कहा, ‘जांच के दौरान इन सभी चीजों की जांच की जाएगी।’

बिहार निवासी कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश रविवार को बेंगलुरु स्थित अपने आवास में मृत पाए गए थे। उनका शव एचएसआर लेआउट स्थित उनके तीन मंजिला आवास के भूतल पर खून से लथपथ मिला।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ओम प्रकाश का घर पर दोपहर के भोजन के दौरान अपनी पत्नी के साथ झगड़ा हुआ था और यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि उनकी हत्या कर दी गई।

उन्होंने बताया कि घटना के समय पूर्व डीजीपी की बेटी कृति भी घर में थी।

एचएसआर लेआउट पुलिस ने ओम प्रकाश के बेटे कार्तिकेश की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है। कार्तिकेश ने अपनी मां और बहन पर गहरा संदेह जताते हुए दावा किया कि दोनों अवसाद से पीड़ित थीं।

पुलिस अभी यह जांच कर रही है कि कृति की इस हत्या में कोई भूमिका है या नहीं। अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है।

भाषा योगेश मनीषा

मनीषा