CDS Anil Chauhan Tenure: रक्षा मामले में PM मोदी का बड़ा फैसला.. 8 महीने के लिए बढ़ा CDS अनिल चौहान का कार्यकाल, आदेश जारी

भारत में तीनों सेनाएँ अलग-अलग काम करती थीं, और उनके बीच समन्वय की कमी थी। 1999 के कारगिल युद्ध के बाद यह महसूस हुआ कि सेनाओं के बीच बेहतर तालमेल की जरूरत है। इसलिए, 2019 में भारत सरकार ने सीडीएस का पद बनाया।

  •  
  • Publish Date - September 25, 2025 / 09:37 AM IST,
    Updated On - September 25, 2025 / 09:37 AM IST

CDS Anil Chauhan Tenure Extended || Image- Tweeted by MoD

HIGHLIGHTS
  • CDS अनिल चौहान का कार्यकाल 6 महीने बढ़ा
  • पीएम मोदी का बड़ा रक्षा फैसला
  • मई 2026 तक बने रहेंगे CDS अनिल चौहान

CDS Anil Chauhan Tenure Extended: नई दिल्ली: प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान का कार्यकाल अगले साल मई तक बढ़ा दिया गया है। सरकार ने बुधवार को यह जानकारी दी। शीर्ष सैन्य अधिकारी के रूप में जनरल चौहान का वर्तमान कार्यकाल 30 सितंबर को समाप्त होने वाला था।

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सरकार ने जनरल चौहान के प्रमुख रक्षा अध्यक्ष और सैन्य मामलों के विभाग के सचिव के रूप में सेवा विस्तार को मंजूरी प्रदान की है जो अगले वर्ष 30 मई तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो जारी रहेगा। वह 30 सितंबर, 2022 से प्रमुख रक्षा अध्यक्ष के पद पर तैनात हैं।

क्या होता है सीडीएस का पद और कार्य?

CDS Anil Chauhan Tenure Extended: सीडीएस (Chief of Defence Staff) भारत का एक सर्वोच्च सैन्य पद है। इसे सामान्य भाषा में समझें तो यह भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना के बीच समन्वय और एकता को बढ़ाने वाला एक शीर्ष सैन्य अधिकारी होता है। सीडीएस का मुख्य काम तीनों सेनाओं (थलसेना, नौसेना, और वायुसेना) को एक साथ मिलकर काम करने में मदद करना, रणनीति बनाना, और देश की रक्षा को और मजबूत करना है।

सीडीएस की मुख्य जिम्मेदारियाँ

  1. तीनों सेनाओं में तालमेल: सीडीएस तीनों सेनाओं के बीच बेहतर संचार और सहयोग सुनिश्चित करता है ताकि युद्ध या संकट के समय एकजुट होकर काम किया जा सके।
  2. रक्षा नीति और सलाह: सरकार को सैन्य मामलों में सलाह देना और रक्षा रणनीति बनाने में मदद करना।
  3. संसाधनों का बेहतर उपयोग: सेना के संसाधनों (जैसे हथियार, उपकरण, और बजट) का सही और कुशल उपयोग सुनिश्चित करना।
  4. आधुनिकीकरण: तीनों सेनाओं को आधुनिक तकनीक और उपकरणों से लैस करने की योजना बनाना।
  5. सैन्य प्रशिक्षण और रणनीति: संयुक्त सैन्य अभ्यास और रणनीति को बेहतर करना ताकि सेनाएँ एक-दूसरे के साथ बेहतर तालमेल में काम करें।

क्यों बनाया गया यह पद?

CDS Anil Chauhan Tenure Extended: पहले भारत में तीनों सेनाएँ अलग-अलग काम करती थीं, और उनके बीच समन्वय की कमी थी। 1999 के कारगिल युद्ध के बाद यह महसूस हुआ कि सेनाओं के बीच बेहतर तालमेल की जरूरत है। इसलिए, 2019 में भारत सरकार ने सीडीएस का पद बनाया। पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत थे।

Q1: अनिल चौहान का कार्यकाल कितने समय तक बढ़ा?

6 महीने, अब मई 2026 तक पद पर रहेंगे।

Q2: CDS का काम क्या होता है?

तीनों सेनाओं में समन्वय और रक्षा नीति में सलाह देना।

Q3: पहला CDS कौन था भारत में?

जनरल बिपिन रावत भारत के पहले CDS थे।