नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) भारत और पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य संघर्ष के बीच शनिवार शाम को विदेश मंत्रालय ने घोषणा की है कि दोनों देशों में संघर्ष विराम पर सहमति बन गयी है।
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने यहां एक प्रेस ब्रीफिंग में बताया, ‘‘भारत और पाकिस्तान के बीच शाम पांच बजे से संघर्षविराम लागू है।’’
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) ने अपराह्न तीन बजकर 35 मिनट पर भारतीय डीजीएमओ से फोन पर बात की और दोनों पक्षों में शाम पांच बजे से पूर्ण संघर्षविराम पर सहमति बनी।
भाषा प्रशांत पवनेश
पवनेश