मोदी सरकार ने भर दी राज्यों की झोली, दिए 1,40,318 करोड़ रुपये, छत्तीसगढ़ के खाते में आई इतनी राशि

  •  
  • Publish Date - March 12, 2023 / 04:15 PM IST,
    Updated On - March 12, 2023 / 04:15 PM IST

Center released amount to states : केंद्र सरकार ने 70,159 करोड़ रुपये के सामान्य मासिक अंतरण की तुलना में राज्य सरकारों को 1,40,318 करोड़ रुपये के कर अंतरण की 14वीं किस्त जारी कर दी हैं। यह राज्यों के पूंजीगत और विकासात्मक व्यय में तेजी लाने के लिए उन्‍हें व्‍यापक सहयोग देने की भारत सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।

मल्टीनेशनल कंपनी का HR मैनेजर निकला चैन स्नेचिंग का आरोपी, 45 हजार रुपये थी तनख्वाह

रायपुर : खुद को AIIMS का डॉक्टर बताकर नर्स को बनाया हवस का शिकार, आरोपी निकला अस्पताल का वॉर्डबॉय

Center released amount to states : केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने अपने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा की ‘केंद्र ने राज्य सरकारों को कर अंशो की 14वीं किश्त जारी कर दी हैं जो की 1।4 लाख करोड़ रुपये हैं। जबकि सामान्य मासिक हस्तांतरण 70,159 करोड़ रुपये हैं। मंत्रालय के अनुसार उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल को सर्वाधिक जबकि राशि अंतरित हुई हैं।

यहाँ Click कर जानें राज्यवार आंकड़ा

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक