कर्नाटक में सीईटी का आयोजन 28 और 29 अगस्त को

कर्नाटक में सीईटी का आयोजन 28 और 29 अगस्त को

  •  
  • Publish Date - June 8, 2021 / 08:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

बेंगलुरु, आठ जून (भाषा) कर्नाटक में इंजीनियरिंग सहित विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईटी) का आयोजन 28 और 29 अगस्त को किया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री सी एन अश्वथ नारायण ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘सीईटी परीक्षा का आयोजन 28 और 29 अगस्त को किया जाएगा। प्रत्येक विषय के लिए 60 अंक होंगे।’’

पहले दिन 28 अगस्त को गणित और जीव विज्ञान की परीक्षा होगी जबकि दूसरे दिन 29 अगस्त को भौतिकी और रसायन शास्त्र की परीक्षा होगी। सीईटी के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 15 जून से शुरू हो जाएगी। इसमें पीयूसी के अंकों की कोई भूमिका नहीं होगी।

नारायण ने कहा कि प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए विद्यार्थियों को न्यूनतम निर्धारित अंक प्राप्त करने होंगे।

भाषा

रवि कांत शाहिद

शाहिद