कर्नाटक में सीईटी का आयोजन 28 और 29 अगस्त को

कर्नाटक में सीईटी का आयोजन 28 और 29 अगस्त को

  •  
  • Publish Date - June 8, 2021 / 10:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

बेंगलुरु, आठ जून (भाषा) कर्नाटक में इंजीनियरिंग सहित विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईटी) का आयोजन 28 और 29 अगस्त को किया जाएगा।

राज्य सरकार सीईटी के जरिए बीएससी डिग्री कोर्स में दाखिले पर भी विचार कर रही है। उपमुख्यमंत्री सी एन अश्वथ नारायण ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘सीईटी परीक्षा का आयोजन 28 और 29 अगस्त को किया जाएगा। प्रत्येक विषय के लिए 60 अंक होंगे।’’

उन्होंने कहा कि सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले अभ्यर्थियों के लिए सीईटी परीक्षा का आयोजन 30 अगस्त को किया जाएगा। पहले दिन 28 अगस्त को गणित और जीव विज्ञान की परीक्षा होगी जबकि दूसरे दिन 29 अगस्त को भौतिकी और रसायन शास्त्र की परीक्षा होगी। सीईटी के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 15 जून से शुरू हो जाएगी। इसमें पीयूसी के अंकों की कोई भूमिका नहीं होगी।

नारायण ने कहा कि प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए विद्यार्थियों को न्यूनतम निर्धारित अंक प्राप्त करने होंगे। विज्ञान विषय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के बारे में जानकारी देते हुए नारायण ने कहा, ‘‘हम सीईटी के माध्यम से विज्ञान विषय के छात्रों को बीएससी डिग्री पाठ्यक्रमों में प्रवेश देने पर विचार कर रहे हैं। यदि ऐसा संभव होता है, तो इस वर्ष से इसे लागू कर दिया जाएगा।’’

उन्होंने कहा कि पीयूसी के द्वितीय वर्ष में दिए गए ग्रेस मार्क्स से संबंधित भ्रम के मद्देनजर कुछ छूट दी जा सकती है। कर्नाटक सरकार ने कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए बिना परीक्षा के आयोजन के ही पीयूसी के द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को अगले स्तर पर प्रोन्नत करने का फैसला किया है।

भाषा रवि कांत दिलीप

दिलीप