Chennai Cargo Plane Fire News: लैंडिंग से पहले कार्गो विमान के इंजन में लगी आग, एयरपोर्ट पर मची अफरा-तफरी, और फिर…

Chennai Cargo Plane Fire News: तमिल नाडु की राजधानी चेन्नई में एक कार्गो विमान के इंजन में आग लग गई। विमान की सुरक्षित लैंडिंग कर ली गई।

  •  
  • Publish Date - August 12, 2025 / 11:21 AM IST,
    Updated On - August 12, 2025 / 11:21 AM IST

Chennai Cargo Plane Fire News/Image Credit: @SIVARAMAN74 X Handle

HIGHLIGHTS
  • चेन्नई में एक कार्गो विमान के इंजन में आग लग गई।
  • राहत की बात ये रही कि, विमान की सुरक्षित लैंडिंग कर ली गई।
  • अब तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।

चेन्नई: Chennai Cargo Plane Fire News: तमिल नाडु की राजधानी चेन्नई से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक कार्गो विमान के इंजन में आग लग गई। राहत की बात ये रही कि, विमान की सुरक्षित लैंडिंग कर ली गई। वहीं अब तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को चेन्नई आ रही एक अंतरराष्ट्रीय मालवाहक विमान के इंजन में आग लग गई। विमान की लैंडिंग के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुई है। यह विमान मलेशिया के कुलालुंपुर शहर से आ रहा था।

यह भी पढ़ें: Fatehpur makbara-mandir vivad: “सांप्रदायिक तनाव पैदा करने वाले कदम न उठायें”.. फतेहपुर मकबरा-मंदिर विवाद पर बसपा की मायावती का ट्वीट

आग पर पाया गया काबू

Chennai Cargo Plane Fire News:  बताया जा रहा है कि, कार्गो विमान के चौथे इंजन में लैंडिंग के दौरान आग लग गई। आग लगते ही पायलटों ने संबंधित अधिकारियों को इस घटना के बारे में बताया। पायलटों ने सूझबूझ के साथ विमान को सुरक्षित उतार लिया। सूत्रों ने बताया कि विमान के शहर के हवाई अड्डे पर उतरने के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की टीम की गाड़ियों ने आग बुझा दी। आग लगने के कारणों की जांच जारी है।

ताजा खबर