मुख्य चुनाव आयुक्त और निर्वाचन आयोग के दूसरे वरिष्ठ अधिकारी बिहार दौरे पर

मुख्य चुनाव आयुक्त और निर्वाचन आयोग के दूसरे वरिष्ठ अधिकारी बिहार दौरे पर

  •  
  • Publish Date - September 29, 2020 / 12:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

नयी दिल्ली, 29 सितंबर (भाषा) मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा और चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र एवं राजीव कुमार मंगलवार शाम पटना में होंगे जहां वे बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़ी तैयारियों का जायजा लेंगे।

निर्वाचन आयोग के तीनों शीर्ष अधिकारी शाम के समय बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से बातचीत करेंगे।

सूत्रों का कहना है कि वे बुधवार को पुलिस अधिकारियों समेत विभिन्न पक्षों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।

वे एक अक्टूबर को दिल्ली लौटने से पहले बिहार में कुछ स्थानों का दौरा भी करेंगे।

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन चरणों में 28 अक्टूबर, तीन नवंबर और सात नवंबर को मतदान होगा और मतगणना 10 नवंबर को होगी।

भाषा हक

हक नरेश

नरेश