सेना प्रमुख जनरल द्विवेदी यूएई के दो दिवसीय दौरे पर रवाना हुए

सेना प्रमुख जनरल द्विवेदी यूएई के दो दिवसीय दौरे पर रवाना हुए

  •  
  • Publish Date - January 4, 2026 / 04:45 PM IST,
    Updated On - January 4, 2026 / 04:45 PM IST

नयी दिल्ली, चार जनवरी (भाषा) सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी रविवार को द्विपक्षीय सैन्य सहयोग को मजबूत करने के तरीकों का पता लगाने के लिए दो दिवसीय दौरे पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के लिए रवाना हुए।

जनरल द्विवेदी यूएई के शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ व्यापक वार्ता करेंगे।

भारतीय सेना ने सोशल मीडिया पर कहा, ‘यह दौरा आपसी समझ को गहरा करने, साझा हितों के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को आगे बढ़ाने की साझा प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।’

सेना प्रमुख का यह दौरा खाड़ी क्षेत्र में तेजी से हो रहे घटनाक्रम के बीच हो रहा है, जिसमें यमन की स्थिति को लेकर यूएई और सऊदी अरब के बीच बढ़ते तनाव भी शामिल हैं।

भाषा तान्या देवेंद्र

देवेंद्र