एएसआई स्मारकों में पहुंचने वाले पर्यटक विभिन्न डिजिटल मंचों के जरिए बुक कर सकते हैं टिकट

एएसआई स्मारकों में पहुंचने वाले पर्यटक विभिन्न डिजिटल मंचों के जरिए बुक कर सकते हैं टिकट

  •  
  • Publish Date - January 6, 2026 / 10:50 PM IST,
    Updated On - January 6, 2026 / 10:50 PM IST

नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अंतर्गत आने वाले लोकप्रिय धरोहर स्थलों और संग्रहालयों में घूमने आने वाले पर्यटक अब विभिन्न डिजिटल मंचों के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं, क्योंकि एएसआई की टिकट प्रणाली को एक खुले डिजिटल नेटवर्क में एकीकृत कर दिया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

संस्कृति मंत्रालय ने कहा कि एएसआई ने डिजिटल पहुंच का विस्तार करने के उद्देश्य से ‘ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी)‘ पर केंद्रीय रूप से संरक्षित 170 से अधिक स्मारकों और संग्रहालयों के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू की है।

आगरा के ताजमहल, दिल्ली के लाल किला और कुतुब मीनार जैसे लोकप्रिय एएसआई स्थलों के टिकट अब इन मंचों के माध्यम से बुक किए जा सकते हैं।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘एएसआई की टिकट प्रणाली को एक खुले डिजिटल नेटवर्क पर एकीकरण से नागरिक और पर्यटक विभिन्न ऐप के माध्यम से टिकट बुक कर सकते हैं। इससे पहुंच और सुविधा में सुधार होता है।…’’

मंत्रालय ने कहा कि इस पहल से एएसआई के स्मारकों और संग्रहालयों तक डिजिटल पहुंच का काफी विस्तार होता है, जिससे भारत और विदेश से आने वाले आगंतुकों के लिए कई डिजिटल मंचों के माध्यम से देश के कुछ सबसे प्रतिष्ठित विरासत स्थलों और संग्रहालयों के प्रवेश टिकटों को आसानी से बुक करना आसान हो जाता है।

भाषा

राजकुमार वैभव

वैभव