अपने ही पापा की क्लास ले रहा बच्चा, दे रहा झूठ बोलने की ट्रेनिंग, देखें VIDEO

  •  
  • Publish Date - August 19, 2023 / 06:37 PM IST,
    Updated On - August 19, 2023 / 06:44 PM IST

VIRAL VIDEO: आप ने ऐसे कई वीडियो देखें होंगे जो छोटे बच्चों के चुलबुले अंदाज के कारण वायरल हो जाते है। बच्चों के नाचते- हसते या रोते हुए वीडियो अक्सर लोगों का मन मोह लेते है। एक बच्चे का ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। चुलबुले अंदाज और मासूमियत से भरा ये वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है, यहां एक छोटा बच्चा अपने ही पिता को झूठ का पाठ पढ़ा रहा है।

Morena News: सरेआम छात्र के साथ बदमाशों ने की ऐसी हरकत, वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, फिर भी पूरी नहीं हुई डिमांड तो… 

INSTAGRAM VIDEO बच्चा पिता को समझा रहा है कि उन्हें पैरेंट्स टीचर मीटिंग में क्या बोलना है और क्या नहीं बोलना। बच्चा अपने पिता से कहता है “ ऐसा नहीं कहना कि मैं स्कूल से आता हुँ और कुकी ( BISCUIT) खा कर सो जाता हुँ, बल्कि कहना कि मैं स्कूल से आता हुँ खिचड़ी खाता कर सोजाता हुँ”। बच्चे की बात सुन पिता कहते है कि वे टीचर से झूठ नहीं बोलेंगे, क्योंकि वो (बच्चा) खिचड़ी नहीं बल्कि बहुत सारा स्नैक्स खाता हैं, कुकी खाता है, कुरकुरे खाता है। इस पर बच्चा अपने पिता से कहता है कि आपको म्म्मी की तरह झूठ बोलना है औऱ फिर आखिर में पिता कहता है कि “देखेंगे”

अब इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं कर पाएंगे किसी को Block.. सामने आई एप्प से जुड़ी नई जानकारी

CUTE VIDEO क्यूटनेस से ओवरलोडेड़ इस वीडियो को बहुंत पसंद किया जा रहा है। इसे cheekuthenoidakid नाम की इंस्टाग्राम आइडी से साझा किया गया है और संभवत: ये आइडी इसी बच्चे की है जिसका नाम चीकू यादव है। इस आइडी पर 17 हजार से ज्यादा फोलोवर्स है।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें