Fighting with student in Jivaji Ganj
This browser does not support the video element.
सतेंद्र सिंह तोमर, मुरैना। जिले के कोतवाली थाना इलाके के जीवाजी गंज में एक छात्र की चार बदमाशों ने जमकर मारपीट की और मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी, बदमाशों ने छात्र को ब्लैकमेलिंग करने का भी प्रयास किया और उससे पैसे मांगे। जब छात्र ने बदमाशों को पैसे नहीं दिए तो उन्होंने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
छात्र अपने परिजनों के साथ कोतवाली थाने में पहुंचकर आरोपियों की शिकायत दर्ज कराई तब जाकर वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी। जीवाजी गंज इलाका शहर का वीआईपी इलाका है, जहां पर 1 सैकड़ा से अधिक कोचिंग संचालित होती है उसके बाद भी सुरक्षा के नाम पर वहां सन्नाटा है।
जीवाजी गंज इलाके में आए दिन इस तरीके की घटनाएं होती हैं। छात्र और छात्राओं के साथ मारपीट के कई मामले सामने आते हैं। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा तो कर रही है, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस ने किसी भी आरोपी को वीडियो के आधार पर ना तो पहचान कर पाई है और ना ही किसी की गिरफ्तारी हुई है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें