E-Passport | Photo Credit: IBC24
नई दिल्ली: E-Passport अब आपका पासपोर्ट सिर्फ कागज का दस्तावेज़ नहीं, बल्कि एक स्मार्ट और हाई-टेक आइडेंटिटी बन चुका है! जी हां, भारत ने आधिकारिक तौर पर ई-पासपोर्ट (E-Passport) जारी करने की शुरुआत कर दी है। इस नए सिस्टम के साथ अब भारत भी अमेरिका, कनाडा, जापान, फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया जैसे 120 से ज्यादा देशों की लिस्ट में शामिल हो गया है, जो पहले से ई-पासपोर्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं।
ई-पासपोर्ट असल में दिखने में तो पुराने पासपोर्ट जैसा ही है, लेकिन इसके अंदर एक RFID चिप और एंटीना लगा होता है। इसमें आपकी पर्सनल डिटेल्स के साथ-साथ बायोमेट्रिक जानकारी (जैसे फिंगरप्रिंट और फेस स्कैन डेटा) भी स्टोर रहती है। पासपोर्ट के कवर पर आपको एक छोटा सा गोल्डन ई-पासपोर्ट सिंबल नजर आएगा – जो यह बताता है कि आपका पासपोर्ट डिजिटल रूप से सक्षम है।
अपने फोन के इंटरनेट ब्राउजर की मदद से passportindia.gov.in पर जाएं।
अब सबसे पहले खुद को रजिस्टर्ड करें और अपने लॉग-इन आईडी से पोर्टल पर लॉग-इन करें।
अब Apply for Fresh Passport/Re-issue of Passport विकल्प पर क्लिक करें।
यानी यदि आप पहली बार पासपोर्ट बनवा रहे हैं तो Fresh विकल्प, नहीं तो Reissue विकल्प पर जाएं।
सभी मांगी गई जानकारी भरें और ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करें। आपकी अपॉइंटमेंट बुक हो जाएगी और इसे सेव कर लें।
तय तारीख पर पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) या क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (RPO) में जाकर अपने डॉक्यूमेंट्स जमा करें। प्रोसेस और वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद आपका ई-पासपोर्ट आपके पते पर आ जाएगा।